
209 करोड़ के टेंडर की हुई मंजूरी
2 किलोमीटर लंबा रोपवे बनेगा रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक
उज्जैन,बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, उज्जैन रेलवे स्टेशन से अब श्रद्धालु रोपवे का इस्तेमाल करके सीधे मंदिर पहुंच पहुंच पाएंगे, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 209 करोड रुपए के टेंडर की स्वीकृति दे दी है।
बता दें कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने मैं अब सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा उज्जैन रेलवे स्टेशन से रोपवे के द्वारा हवाई मार्ग से महाकालेश्वर मंदिर तक श्रद्धालु सीधे पहुंच पाएंगे और 2 किलोमीटर का यह रास्ता महज 5 मिनट में तय हो पाएगा।
इस प्रोजेक्ट की लागत 209 करोड रुपए होगी जिसके टेंडर की मंजूरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी, जुलाई 2023 से 2 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, यह रोपवे मार्ग यात्रियों के लिए सर्व सुविधा युक्त होगा इसमें प्रतिक्षालय ,शौचालय,फूड जोन एवं टू व्हीलर फोर व्हीलर की पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होंगी,
बहरहाल उज्जैन को यह एक बड़ी सौगात मिली है जिसके जरिए बाहर से आने वाले यात्रि रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकेंगे और यह यात्रा सुविधाजनक भी होगी, विशेष करके बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए अब महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना आसान होगा।
