धर्म का प्रचार करते जाओ आपका नाम अपने आप हो जायेगा।
नितिन शर्मा

उज्जैन ,महाकाल लोक उज्जैन लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा होने से उज्जैन की धरती मोदीमय हो गई। महाकाल लोक वैसे तो कला और संस्कृति का उच्चस्तरीय उदाहरण है परंतु इस सच को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता को प्रधानमंत्री मोदी के लोकार्पण में आने से इसकी ब्रांडिंग में चार चांद लग गए, हर एक क्षण यादगार बन गया, मोदी जी का आना महाकाल बाबा का पूजन करना , माला जाप करना, महाकाल लोक में चहकदहमी करना, उसके बाद मंच पर ओजस्वी भाषण देना। ये धर्म प्रचार सा प्रतीत हो रहा है। ऐसा ही प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ के समय और कुछ ही समय पूर्व श्री काशी विश्वनाथ में विश्वस्तरीय कार्यक्रम के द्वारा धर्म जागरण किया।
मोदी जब जब ऐसा करते है उसमे धार्मिक स्थलों को संरक्षण एवं सौंदर्यकरण तो होता ही है पर धर्म का प्रचार स्वतः ही हो जाता है। शायद ये सब उसी श्रेणी में आता है जो हमारे पूर्वज धर्म गुरु करते आ रहे है। इसिहास गवाह की जिस जिस ने धर्म का प्रचार किया उसके स्वयं के ओजस्व में वृद्धि बड़ी तेजी से हुई। प्रधानमंत्री मोदी इसका सबसे वर्तमान उदाहरण है। इसलिए मेरा तो कहना है कि धर्म का प्रचार करते जाओ आपको नाम अपने आप हो जायेगा अपनी किस्मत अगर आपको चमकानी है तो धर्म का प्रचार करें।
