महापौर और निगम अध्यक्ष को भी कुर्सी नहीं मिली सोनू निगम के कार्यक्रम में

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

महापौर और निगम अध्यक्ष को भी कुर्सी नहीं मिली सोनू निगम के कार्यक्रम में
चहूं मुखी अव्यवस्थाओं के बीच विक्रमादित्य शोध संस्थान ने कराया सोनू निगम का कार्यक्रम
उज्जैन, संस्कृति मंत्रालय के सानिध्य में विक्रमादित्य शोध संस्थान ने महाकाल लोक के लोकार्पण के चलते पार्श्व गायक सोनू निगम के गायन का कार्यक्रम कालिदास अकादमी में कराया गया लेकिन पूरा कार्यक्रम अव्यवस्थाओं से परिपूर्ण देखा गया जिसमें आम जनता मीडिया तो दूर उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर ,निगम अध्यक्ष एवं सांसद कुर्सी के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं उज्जैन विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित करके की लेकिन कार्यक्रम स्थल अव्यवस्थाओं से सराबोर देखा गया।
मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन की जनता को घर-घर जाकर आमंत्रित किया और उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए जनता जब कालिदास अकादमी पहुंची तो उन्हें अपमानित होकर लौटना पड़ा ऐन वक्त पर विक्रमादित्य शोध संस्थान द्वारा कार्यक्रम के vip पास जारी कर दिए और इसकी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई इस बारे में जब विक्रमादित्य शोध संस्थान के निर्देशक श्री राम तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था की कार्यक्रम स्थल की अव्यवस्थाओं के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं कार्यक्रम स्थल बदलने की वजह से यह अव्यवस्थाएं हुई है, पास सिस्टम हमने लागू किया लेकिन मीडिया को इसकी जानकारी देना आवश्यक नहीं है, कार्यक्रम स्थल पर मीडिया के लिए भी कोई स्थान नहीं था इसके बारे में भी श्री राम तिवारी ने बताया कि मीडिया के लिए यहां कोई जगह नहीं है जिसको जहां जगह मिल जाए वहां बैठे।
विक्रमादित्य शोध संस्थान के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में व्यवस्थाएं इतनी चरमरा गई थी कि कार्यक्रम के दौरान आगे की सीट पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, शहर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बैठी हुई थी, तभी सांसद अनिल फिरोजिया कार्यक्रम स्थल पर आए लेकिन उन्हें कुर्सी नहीं मिली यह देखते हुए उषा ठाकुर ने अपनी सीट अनिल फिरोजिया को दी लेकिन अनिल फिरोजिया ने उषा ठाकुर को पुनः सीट पर बैठा कर कुछ देर बाद कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए उसके बाद सत्यनारायण जटिया एवं जगदीश अग्रवाल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लेकिन वह भी कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी पर बैठने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने अपनी सीट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया को दी और निगम सभापति एवं उज्जैन के महापौर ने खड़े रहकर सोनू निगम के कार्यक्रम का आनंद लिया।
उपरोक्त परिदृश्य से स्पष्ट होता है कि उज्जैन प्रशासन एवं विक्रमादित्य शोध संस्थान द्वारा आयोजित एवं संचालित इस कार्यक्रम में कितनी अव्यवस्थाएं थी, प्रधानमंत्री जी के महाकाल लोक के लोकार्पण से ठीक 1 दिन पूर्व पार्श्वगायक सोनू निगम के इस छोटे से कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन को आगे के कार्यक्रमों के लिए चिंता और चिंतन दोनों करने की आवश्यकता है।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *