पत्रकार जगत पर अपने बोलवचनों को क्षमा याचना के साथ वापस लें,कथावाचक मिश्रा

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

कथावाचक की पत्रकारों पर की गई टिप्पणी का पत्रकार जगत में गहरा विरोध
कथावाचक की पत्रकारों पर की गई टिप्पणी का पत्रकार कल्याण महासंघ द्वारा विरोध
उज्जैन,पंडित मिश्रा की बदजुबानी की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, पत्रकार कल्याण महासंघ के द्वारा पंडित मिश्रा को चेतावनी देते हुए यह मांग की जाती है कि वह अपने बयान पर पत्रकार जगत से माफी मांगे अन्यथा पत्रकार कल्याण महासंघ और अन्य संगठनों के द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा पंडित मिश्रा के किसी भी कार्यक्रम का भविष्य मीडिया के द्वारा कोई कवरेज नहीं किया जाएगा।

सीहोर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा कुछ दिनों में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए जिसके परिणाम स्वरूप अब उनकी जुबान फिसलने लगी है और वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत पर टीका टिप्पणी कर और ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने का दुस्साहस दिखा रहे।
पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रदेश महासचिव राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मंदसौर में कथा का वाचन किया जा रहा है। अपनी कथा पुराण के दौरान पिछले दिनों उनके द्वारा अचानक मीडिया का आभार व्यक्त करने के तुरंत बाद मीडिया की तुलना श्राद्ध के कोए से करते हुए कहा कि आयोजक पत्रकारों को लिखा पर ना दे तो पत्रकार मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम को तहस-नहस कर देते हैं। लोकप्रियता के लिए मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी की जाना पंडित मिश्रा की बदजुबानी की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पत्रकार कल्याण महासंघ के द्वारा पंडित मिश्रा को चेतावनी देते हुए यह मांग की जाती है कि वह अपने बयान पर पत्रकार जगत से माफी मांगे अन्यथा पत्रकार कल्याण महासंघ और अन्य संगठनों के द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा पंडित मिश्रा के किसी भी कार्यक्रम का भविष्य मीडिया के द्वारा कोई कवरेज नहीं किया जाएगाश्री अग्रवाल ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा इन दिनों मंदसौर में कथा का वाचन किया जा रहा है उसी दौरान व्यासपीठ की गादी से इस तरह की अशोभनीय बात उनके द्वारा कहीं गई है। श्री मिश्रा के कथन की वीडियो वायरल हो चुकी है और पत्रकार जगत में इस वीडियो को देखने और सुनने के बाद आक्रोश पनप चुका है। पत्रकार मनोज उपाध्याय घनश्याम शर्मा पप्पू रोशन पंकज नीलेश सांगी सहित अन्य पत्रकारों के द्वारा के द्वारा पंडित मिश्रा के बोल वचन का विरोध करते हुए निंदा की गई।
इतिहास गवाह है कि घमंड रावण कंस सहित कई राजा महाराजाओं शोहरत और बुलंदियों से सीधे खाक में मिला दिया, थोड़ी सी लोकप्रियता हासिल करने के बाद कथावाचक पंडित मिश्रा के बोल वचनों में घमंड साफ नजर आ रहा है लेकिन हर व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहना आवश्यक है पंडित मिश्रा द्वारा पत्रकार जगत पर अशोभनीय अपने बोल वचनों को क्षमा याचना के साथ वापस लें, अन्यथा पत्रकार जगत और समूचा मीडिया जगत पंडित मिश्रा की कथाओं का बायकॉट करेगा एवम पत्रकार कल्याण महासंघ और अन्य संगठनों के द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मनोज उपाध्याय पत्रकार 8103886456


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *