आखिर महाकाल कॉरिडोर में मीडिया सेंटर कहां है?

उज्जैन, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 2 दिन पूर्व उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का अवलोकन करने पहुंचे थे और इसी दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए , सवाल कई थे लेकिन मुख्यमंत्री महोदय के पास समय का अभाव था ऐसा प्रतीत हुआ, क्योंकि मुख्यमंत्री ने उज्जैन की मीडिया के साथ प्रेस वार्ता के लिए महज कुछ मिनट ही दिए, और पत्रकारों के सवाल पत्रकारों के जहन में ही समा कर रह गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महाकाल कॉरिडोर के अवलोकन के ठीक पूर्व यह संभावना चहूं और व्यक्त की जा रही थी और मीडिया जगत में इसकी चर्चाएं भी रही की महाकाल कॉरिडोर में मीडिया सेंटर का शुभारंभ होने वाला है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि मीडिया सेंटर का शुभारंभ होना तो दूर, मीडिया सेंटर के बारे में चर्चा तक नहीं हुई, आखिर क्यों?
दरअसल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर मुख्य रूप से हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है और इसी के चलते यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनमें वीआईपी ,वीवीआइपी के साथ-साथ फिल्म जगत से जुड़े कलाकार भी आते हैं, महाकालेश्वर मंदिर मैं दर्शन के उपरांत वीआईपी वीवीआइपी एवं अन्य प्रबुद्ध जन मीडिया से रूबरू नहीं हो पाते हैं ऐसा इसलिए है कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर क्षेत्र में मीडिया से रूबरू होने के लिए कोई सुव्यवस्थित स्थान नहीं है जिसके चलते वीआईपी, वीवीआइपी एवं अन्य मीडिया कवरेज से वंचित रह जाते हैं, इसी के चलते महाकाल कॉरिडोर के नवनिर्मित भवन में एक सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर की स्थापना करने की बात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि महाकाल कॉरिडोर में मीडिया सेंटर बनाये जाने के संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन प्रशासन की ओर से मीडिया सेंटर के लिए कोई प्रस्ताव आने पर महाकाल कॉरिडोर में इसकी व्यवस्था की जा सकती है।
इससे पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के पूर्व प्रशासक गणेश धाकड़ ने भी महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मीडिया सेंटर की शुरुआत करने की बात कही थी।
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से भी उज्जैन के मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों ने महाकालेश्वर मंदिर में मीडिया सेंटर बनाने की चर्चा पर सहमति जताते हुए महाकाल मंदिर परिसर में मीडिया सेंटर बनाने की बात कही थी।
बहर हाल महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों का अवलोकन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है और आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण किया जाएगा, इन सबके बीच महाकाल कॉरिडोर में मीडिया सेंटर की स्थापना एवं लोकार्पण किया जाएगा या नहीं , कहना जल्दबाजी होगी।
