उज्जैन का आचार्य परिवार हुआ धोखाधड़ी का शिकार

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


एजेंसी देने के नाम पर हुई 30 लाख की धोखाधड़ी
उज्जैन का आचार्य परिवार हुआ धोखाधड़ी का शिकार
उज्जैन, शहर के मिल्कीपुरा निवासी आचार्य परिवार एजेंसी देने के नाम पर हुआ धोखाधड़ी का शिकार , लगभग 30 लाख की धोखाधड़ी का है यह मामला, आचार्य परिवार ने नागपुर निवासी आशीष पुरोहित एवं मोनिका पुरोहित के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की, पुलिस ने मामला जांच में लिया।
क्या है पूरा मामला ,
दरअसल कविता आचार्य पति अमित आचार्य निवासी मिल्कीपुरा उज्जैन मधुर कोरियर में सहायक मैनेजमेंट के रूप में कार्य करती हैं इन्हीं के दूर के रिश्तेदार आशीष पुरोहित एवं मोनिका पुरोहित निवासी नागपुर महाराष्ट्र ने कविता आचार्य के पति अमित आचार्य को डी लाइट कंपनी की एजेंसी दिलाने का वादा किया, डी लाइट कंपनी, टू व्हीलर फोर व्हीलर के बल्ब, हेड लाइट फ्रेशर, इंटीरियर लाइट, एलइडी बल्ब डीसी फ्लेशर आदि का डिस्ट्रीब्यूशन करती है, आशीष पुरोहित ने अमित आचार्य को बताया कि उनकी पत्नी मोनिका पुरोहित डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ऑनर है , डी लाइट कंपनी की इंदौर एवं आसपास के कई जिलों की एजेंसी उन्हें मिल जाएगी ,अच्छे खासे मार्जिन का झांसा देकर अमित आचार्य को एजेंसी देने के लिए इंदौर में एक दुकान लेने के लिए कहा गया ,जिसके चलते अमित आचार्य ने किराए पर इंदौर के दवा बाजार में एक दुकान किराए से ली , एजेंसी देने की अवज में आशीष पुरोहित एवं मोनिका पुरोहित ने अमित आचार्य से 14 लाख रुपए लिए , एवं टुकड़ों टुकड़ों में लगभग 30 लाख रुपए आशीष पुरोहित की फर्म एम एंड एम कांट्रेक्टर एंड कंसलटेंसी को भेजें ,जिसकी अवज में आशीष पुरोहित द्वारा कई टुकड़ों में माल भेजा गया ,अमित अचार्य आरोप लगाया है कि आशीष पुरोहित द्वारा डी लाइट कंपनी का नकली माल भेजा गया ।
अमित आचार्य एवं कविता आचार्य द्वारा कोतवाली थाने में आशीष पुरोहित एवं मोनिका पुरोहित निवासी नागपुर के खिलाफ डी लाइट कंपनी की एजेंसी देने और गलत माल देकर 30 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया।
इस मामले में कोतवाली थाने के थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि अमित आचार्य द्वारा उनके ही दूर के रिश्तेदार आशीष पुरोहित एवं उनकी पत्नी मोनिका पुरोहित के खिलाफ एजेंसी देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है,इस मामले में आशीष पुरोहित और मोनिका पुरोहित से पूछताछ की जा रही है मामला अभी जांच की प्रक्रिया में है जांच पूरी होने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *