
भाजपा अध्यक्ष की अगवानी में 84 महादेव की वाहन यात्रा संपन्न
उज्जैन, श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व होता है इसी के चलते शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है सभी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना , व अभिषेक कर उन्हें प्रसन्न करने में लगे हैं ,बाबा महाकाल की नगरी में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का महत्व है साथ ही यहां 84 महादेव भी स्थित है जहां श्रावण मास में पूजा अर्चना व एवं अभिषेक करने का विशेष महत्व होता है इसी के चलते देश भर से श्रावण मास में श्रद्धालु 84 महादेव की परिक्रमा करके पूजा अर्चना एवं अभिषेक कर महादेव को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करते हैं,
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों कि समिति द्वारा पिछले 8 सालों से 84 महादेव की यात्रा वाहन द्वारा की जाती है इस वर्ष यह यात्रा 6 अगस्त को संपन्न हुई।
बहादुर सिंह बोर मुंडला भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण की अगवानी में 84 महादेव की वाहन यात्रा निकाली गई यात्रा संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 84 महादेव की वाहन यात्रा को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसमें सैकड़ों वाहनों पर हजारों श्रद्धालु 84 महादेव के मंदिर की यात्रा के लिए निकलते हैं जिसमें 2 दिन का समय लगता है 1 दिन का यात्रा में पड़ाव अर्थात विश्राम महादेव मंदिर में ही होता है और समस्त श्रद्धालुओं को जलपान भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का यात्रा के दौरान भव्य स्वागत किया जाता है, यह यात्रा अगस्तेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर अगस्तेश्वेर महादेव मंदिर पर ही पूर्ण होती है।
विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते यह यात्रा संक्षिप्त रूप से निकाली गई थी लेकिन इस बार श्रावण मास में इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
