स्वस्तिक में छिपा है जीवन की सफलता का रहस्य – डॉ अवधेशपुरी जी महाराज

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


स्वस्तिक में छिपा है जीवन की सफलता का रहस्य – डॉ अवधेशपुरी जी महाराज
स्वस्तिक है अनेक समस्याओं का एक समाधान
उज्जैन,नजरपुर , घटिया में ” स्वस्तिक से समस्या समाधान ” विषय पर भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्वस्तिकपीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेशपुरी जी महाराज ने कहा ।
श्री रमाकान्त शास्त्री जी की शिवमहापुराण कथा की पूर्णाहुति महाराजश्री के मुख्य आतिथ्य में हुई । इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में महाराजश्री द्वारा भक्तों को सनातन धर्म के मांगलिक प्रतीक स्वस्तिक के रहस्य एवं दैनिक जीवन में स्वस्तिक के प्रयोगों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की । महाराजश्री ने कहा कि स्वस्तिक में जीवन की सफलता का रहस्य छिपा हुआ है । जीवन की प्रत्येक समस्या का समाधान स्वस्तिक के माध्यम से संभव है । महाराजश्री ने कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण देतेहुए समझाया कि घर के मुख्य द्वार पर सिन्दूर व चमेली के तेल से बना 9 अंगुल का स्वस्तिक समस्त प्रकार के वास्तु दोष दूर करता है । पूजा के स्थान पर रोली से बना स्वस्तिक समस्त प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करता है तथा रसोई के अन्दर पंच धान्य – मसूर की दाल , चावल , मूँग , चने की दाल व उड़द से बना स्वस्तिक माँ अन्नपूर्णा को प्रसन्न कर गृहकलेश से मुक्ति दिलाता है ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री तेजसिंह जी पाटीदार , श्री सुभाष मास्टर जी , वर्तमान सरपंच शक्तिराज सिंह हिरावत जी एवं डॉ केलवा जी आदि द्वारा महाराजश्री का सम्मान किया गया, इस अवसर पर शिव महापुराण समिति के सदस्य अनोखी लाल पाटीदार शिवनारायण पाटीदार पवन पाटीदार एवं तेज सिंह पाटीदार मौजूद रहे।
– शिवम गुरू
अवधेशधाम , स्वस्तिक परिवार , उज्जैन ।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *