
बेगम बाग क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर विधर्मियों द्वारा कायराना हमला अतिनिंदनीय – डॉ अवधेशपुरी जी महाराज
डॉ अवधेशपुरी महाराज ने पुलिस अधिकारियों से घटना को गंभीरता से लेने को कहा
हमलावरों व मैदान छोड़ भागने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग
क्रांतिकारी सन्त डॉ अवधेशपुरी जी महाराज ने घटना की निन्दा की तथा तुरंत पुलिस अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी लेतेहुए घटना को अतिगम्भीरता से लेने के लिए कहा । महाकाल थाना टी आई श्री गौतम जी , सी एसपी एवं एस पी श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल जी ने महाराजश्री को घटना की गम्भीरता से जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन प्रदान किया ।
महाराजश्री ने पुलिस अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर कहा गया कि मैं प्रशासन से मांग करता हूं , कि हमलावरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें । ड्यूटी पर तैनात जो पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए शरण में आए कावड़यात्रियों की रक्षा करने के स्थान पर स्वयं की जान बचाकर चौकी छोड़कर भाग गए उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । जो पुलिसकर्मी समाज की रक्षा नहीं कर सकते ऐसे कायर पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए । साथ ही पवित्र श्रावण मास में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए ।
