आगामी 200 साल के सिंहस्थ को देखते हुए मास्टर प्लान बनाना चाहिए -परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज 

0 minutes, 1 second Read
Spread the love


आगामी 200 साल के सिंहस्थ को देखते हुए मास्टर प्लान बनाना चाहिए -परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज
सत्ता पाने के लिए हिंदू धर्म का पाखंड कर रही है भाजपा-केके मिश्रा -अध्यक्ष कांग्रेस मीडिया विभाग
उज्जैन, सिंहस्थ क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण और भू माफियाओं द्वारा कॉलोनी काटने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने विरोध जताया अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है मामले में संतो के अलावा कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी इस मामले में भाजपा सरकार द्वारा हिंदुओं के साथ पक्षपात किए जाने की बात सामने आ रही है इस मामले में स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी महाराज ने उज्जैन में सिंहस्थ के लिए 200 साल के हिसाब से मास्टर प्लान बनाना चाहिए तो वहीं इस विषय में कांग्रेस के मीडिया विभागाध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी को सत्ता पाने के लिए हिंदुओं को बरगलाने का आरोप लगाया।
स्वस्तिक पीठाधीश्वर डा अवधेश पुरी महाराज ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार को आगामी 200 साल के सिंहस्थ को मद्दे नजर रखते हुए मास्टर प्लान बनाएं सिंहस्थ मेला हिंदू धर्म की ऐतिहासिक परंपरा है और सालों से लगता आ रहा है और आगे भी कई सदियों तक लगता रहेगा ऐसे में हर 12 वर्ष में आबादी भी बढ़ती है और उसी के मान से सिंहस्थ क्षेत्र भी लगभग हर 12 साल में दोगुना आवश्यक होता है अगर साल दर साल सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनियां काटी जाती रहेंगी तब उस परिस्थिति में सिंहस्थ मेला उज्जैन में लगना संभव नहीं होगा, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार को सिंहस्थ मेला क्षेत्र को अगले 200 साल के हिसाब से आरक्षित कर देना चाहिए और इस क्षेत्र में आवासीय कालोनियां बनाने पर पूर्णता प्रतिबंध लगना चाहिए, सिंहस्थ क्षेत्र में अगर इसी प्रकार कॉलोनी काटने का दौर जारी रहा तब ऐसे में सिंहस्थ के समय इन अवैध कालोनियों में बने मकान को तोड़ना संभव नहीं होगा और उज्जैन में सिंहस्थ मेला लगाने के लिए भूमि नहीं बचेगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उज्जैन की जनता को आह्वान किया कि सिंहस्थ से उज्जैन का अस्तित्व है एवं यह हिंदू धर्म की ऐतिहासिक परंपरा है और कुछ भूमाफिया द्वारा साजिश के तहत सिंहस्थ की जमीन पर कब्जा करके उस पर कॉलोनी काट रहे हैं और कुछ राजनीतिक लोगों की मिलीभगत से सिंहस्थ भूमि को मास्टर प्लान 2035 में आवासी करने की साजिश रची जा रही है जिसका अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पुरजोर विरोध करता है और सिंहस्थ भूमि को बचाने के लिए उज्जैन की जनता का भी आवाहन करते हैं कि वह इस आंदोलन में साधु-संतों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे और इसका पुरजोर विरोध करें।
सिंहस्थ क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण और मास्टर प्लान 2035 मे सिंहस्थ क्षेत्र को आवासीय बनाने के प्रस्ताव को शामिल करने के संबंध में केके मिश्रा कांग्रेस अध्यक्ष मीडिया विभाग ने कहा कि बीजेपी को हिंदुओं की आस्था के केंद्र सिंहस्थ महापर्व में भी व्यवसाय दिख रहा है बीजेपी सिर्फ अपना आर्थिक फायदा देखते हैं जोकि हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ है इसलिए मध्य प्रदेश सरकार को मास्टर प्लान 2035 में सिंहस्थ भूमि को आवासीय किए जाने के फैसले को निरस्त करना चाहिए उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता पाने के लिए हिंदुत्व का पाखंड कर रही है और दूसरी ओर सिंहस्थ भूमि पर अवैध कालोनियां काटने के लिए भू माफियाओं का साथ दे रही है।
बहर हाल सिंहस्थ क्षेत्र पर लगातार हो रहे भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर कालोनियां काटने और सिंहस्थ क्षेत्र को मास्टर प्लान में आवासीय घोषित करने के मामले में साधु-संतों के अलावा राजनीतिक दल भी विरोध के लिए आगे आ चुके हैं ऐसे में अब देखना यह है कि साधु संतों के आवाहन पर उज्जैन की जनता का इस मामले में आगे क्या रुख होगा।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *