

उज्जैन को मिली अमूल उद्योग कीसौगात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अमूल प्लांट का वर्चुअल भूमि पूजन किया
उज्जैन, शहर को एक बड़े उद्योग की सौगात अमूल कंपनी के प्लांट के रूप में मिली है,यह 350 करोड़ की अनुमानित लागत से तैयार होगा।
गौरतलब है कि अब एक बार फ़िर बड़े उद्योग शहर की ओर बढ़ रहे हैं,जिसके पीछे एक कारण यह भी है कि इंदौर,भोपाल एवं प्रदेश के बड़े शहरों की तुलना में उज्जैन में जमीन की कीमत कम और पर्याप्त मात्रा में जगह उपलब्ध आसानी से हो पा रही है,जिसके चलते अमूल के अलावा और भी बड़े उद्योगों की बात शहर में स्थापित होने के लिए चल रही है,अब यहां पर जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अमले की भूमिका इस वजह से अहम हो जाती है कि शहर में नए स्थापित होने वाले उद्योगों में ज्यादातर काम हेतु शहर की जनता के लिए जगह दी जाए,जिसके चलते शहर जो बेरोजगारी की गर्त में समा गया है,उन्हें कुछ राहत मिले,क्योंकि शहर में अरबों के निर्माण कार्य चल रहे हैं,ज्यादातर गुजरात की कंपनियों को ठेके मिले हैं,जिसमें मजदूर से लेकर सुपरवाइजर,मैनेजर सब बाहर के हैं शहर का कोई नागरिक काम मांगने जाता है।
बहरहाल अमूल कंपनी के प्लांट के रूप में मिली है,यह 350 करोड़ की अनुमानित लागत की यह सौगात उज्जैन की जनता के बेरोजगारी को दूर करनेे में एक महत्वपूर्ण कदम है।
