अब स्वर्गवासी और सेवानिवृत्त कराएंगे चुनाव!!!!!!

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


जलवा तड़तड़ी
अब स्वर्गवासी और सेवानिवृत्त कराएंगे चुनाव!!!!!!
उज्जैन,एक बार फिर मैं हाज़िर हूँ आपका अपना जलवा लेकर…आज हम बात करेंगे एक लिस्ट की और उसमें शामिल नम्बर 13 और 16 की…. ये दो नम्बर पोल खोल नम्बर साबित हुए एक लिस्ट के…. वो कैसे आइए चलते हैं इसी मसले की ओर….प्रदेश भर में जल्द ही पंचायत चुनाव और इसके बाद नगर सरकार मतलब नगरीय निकाय के चुनाव होना है…उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और शासन प्रशासन इनके लिए तैयारी में जुट भी चुका है…और आलम ये है कि अब स्वर्गीय और सेवानिवृत्ती भी चुनावों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं …इन्हें इस पुण्य कार्य के लिए लापरवाह कर्म मठ्ठे जिम्मेदार ही जिम्मेदार हैं…इसकी एक बानगी सामने भी आ गई हैं…
*नगर निगम से होते हुए निर्वाचन तक….*
उज्जैन नगरनिगम जो अपने क्रियाकलापों के लिए विश्व प्रसिद्ध है और जिसे हम नरकनिगम के नाम से भी जानते हैं…इसके कर्णधारों की करतूत नरकनिगम के गलियारों से होते हुए अब जिला निर्वाचन कार्यालय तक जा पहुंची है और जिसने जग हंसाई के साथ लापरवाही को भी उजागर करके रख दिया है….जिला निर्वाचन को नरकनिगम के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी गई लिस्ट में गड़बड़ी पहले ही दिन नज़र आ गई….दरअसल हुआ यूं कि उप निर्वाचन अधिकारी ने पत्र क्रमांक/स्थानीय निर्वाचन/2022/98 दिनांक 18.05.2022 को निर्वाचन कार्य के लिए जारी किया….जिसमें तकरीबन 25 तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी ईवीएम एफएलसी सेंटर दमदमा पर लगाने के निर्देश हैं…अब इस जारी की गई लिस्ट से दो आश्चर्यजनक रोचकता बाहर आई हैं…
*स्वर्गीय और सेवानिवृत्त नगर निगम की लिस्ट में….*
यहाँ नाम के अनुरूप ही नगर निगम का कारनामा सामने आया है…उक्त लिस्ट में शामिल 16 नम्बर पर नगर निगम उज्जैन के एक कर्मचारी किशोर जी श्रीवास्तव करीब 6 वर्ष पूर्व ही देवलोक गमन कर चुके हैं… जिनकी जगह हाल फिलहाल उनके भतीजे आकाश श्रीवास्तव अपनी सेवाएं अनुकंपा में दे रहे हैं…लेकिन नरकनिगम के कर्ताधर्ता शिव बूटी (भांग) का पान करके काम करते नज़र आ रहे हैं…तभी तो 6 साल पहले देवलोकगमन कर चुके श्री किशोर श्रीवास्तव को लिस्ट के माध्यम से उनको ड्यूटी करने पर मजबूर कर रहे हैं…यही नहीं एक और मामला है इसी लिस्ट में नम्बर 13 पर शामिल किए गए श्री रमेश भी अपनी पूरी सेवा नगर निगम को देने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं…लेकिन उन्हें भी नरकनिगम के कर्णधारों ने लिस्ट में शामिल करके उनकी ड्यूटी भी दमदमा पर लगा दी है और जारी लिस्ट में कड़ी कार्यवाही की धमकी भी है…अब ऐसे प्रकरणों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासकीय विभाग और इनके बाघड़बिल्ले कितने संजीदा हैं अपने कार्य और जिम्मेदारीयों को लेकर…
*तो क्या ग़ैर जिम्मेदारों पर जिम्मेदार कर पाएंगे कार्यवाही…..????*
इस मामले में स्पष्ठ है कि गलती सिर्फ़ और सिर्फ़ उस विभाग की है जिसने निर्वाचन कार्यालय तक कर्मचारियों की लिस्ट भेजी थी…क्योंकि लिस्ट में अन्य विभागों के कर्मचारियों के नाम सूचीबद्ध हैं…लेकिन उन विभागों में ऐसी कारगुजारी कहीं नज़र नहीं आई….जो नगर निगम उज्जैन के कारगुजार कर गुजरे….ख़ैर अब ये तो जिला निर्वाचन अधिकारी के विवेक पर निर्भर है कि वो इसे गम्भीर मानते हैं या मानवीय भूल,त्रुटि या गफ़लत… लेकिन कार्यवाही तो होना ही चाहिए फिर वो कोई भी हो….वैसे इसी तरह कई स्वर्गवासी वापस पृथ्वीवासी होकर अपना वोट भी डालते हैं शायद….
चलिए अब चलता हूँ फिर मिलने के वादे के साथ…तब तक आप सुधि अपना जलवा क़ायम रखें दुनिया जले तो जलने दें….
आप जल्वेदारों में से एक जल्वेदार….
जय कौशल
09827560667
07000249542


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *