जांच की आंच से बचने के लिए ,हो रही नीलामी की तय्यारी 

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


जांच की आंच से बचने के लिए ,हो रही नीलामी की तय्यारी
कौन है? नगर निगम को खोखला करने वाले अधिकारी
निगम वर्कशाप से बस और ट्रकों के लाखों रुपयों के पार्ट्स की हो रही है हेरा फेरी

उज्जैन, नगर निगम के वर्कशॉप में सिटी बस ,ट्रक, रोडवेज की बस एवं कचरा गाड़ी सहित कई वाहन रखे हुए हैं, वर्कशॉप से संबंधित जिम्मेदारअधिकारी एवं कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना एवं शातिराना कार्यशैली के चलते प्रतिदिन वर्कशॉप में रखें इन वाहनों में से पार्ट्स की हेरा फेरी खुलेआम हो रही है आलम यह है कि बसों एवं ट्रकों में से खड़े वाहनों से टायर एवं इंजिन आदि के पार्ट्स निकाले जा रहे हैं और वाहनों को ईट के सहारे खड़ा किया जा रहा है , वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे कई महीनों से बंद हैwp-16530314072192033406318173737350.jpg

जिसका फायदा उठाकर रातो रात निगम के वर्कशॉप से लाखों रुपए का सामान गायब हो रहा है,

wp-16530312547736247585373112579755.jpg

और अब लाखों रुपए के सामान के गायब होने की जांच कि आंच से बचने के लिए निगम के यह शातिर अधिकारी वर्कशॉप में रखे हुए वाहनों को यथास्थिति नीलाम करने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नगर निगम उज्जैन के पास सिंहस्थ के समय अर्थात कुछ साल पहले ही 89 सिटी बसें खरीदी गई थी लेकिन 2019 के बाद लगे कोरोना के चलते लाख डाउन के कारण लगभग 2 साल बसे नहीं चल पाई जिसका खामियाजा यह हुआ कि वर्तमान स्थिति में 10 सिटी बस में भी चलने की स्थिति में नहीं है आलम यह है कि सिटी बसों में रखी लाखों रुपए कीमत की स्टेफनी गायब हो चुकी है और तो और खड़ी बसों में से टायर भी निकाल लिए गए हैं इसके साथ साथ नगर निगम के कचरा संधारक ट्रकों से भी टायर निकाल लिए गए हैं।
सिटी बसों में लगी हुई बड़ी बैटरीयां , जिसमें एक बैटरी की कीमत लगभग 30 से 35 हजार रुपए है , लगभग सभी बसों में से लाखों रुपए कीमत की बैटरीयां गायब हो चुकी हैं जिस पर नगर निगम के वर्कशॉप के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, नगर निगम के आला अधिकारी सब कुछ जान कर भी अंजान बने हुए हैं।

wp-16530303851158276385584787341299.jpg
नगर निगम के वर्कशॉप से अब तक लाखों रुपए के वाहनों के पार्ट्स की हेराफेरी हो चुकी है जिसकी जांच की आंच से बचने के लिए आनन-फानन में ओने पौने दामों पर नगर निगम के वर्कशॉप में रखें इन खोखले वाहनों अर्थात पार्ट्स निकाले हुए वाहनों की नीलामी की तैयारी की जा रही है ताकि यथास्थिति में रखें वाहनों को नीलाम कर दिया जाए और वाहनों में से निकाले गए लाखों रुपए के पार्ट्स की वारदात पर पर्दा डाला जा सके।

wp-1653030385652884872283175551561.jpg
बहर हाल इस मामले में जरूरत इस बात की है कि निगम के आला अधिकारी वर्कशॉप में रखें वाहनों की नीलामी से पूर्व फिजिकल जांच करवाएं ताकि नगर निगम के वर्कशॉप में रखें बस ट्रक एवं रोडवेज की बसों की वास्तविक एवं यथास्थिति स्पष्ट हो सके एवं बसों एवं अन्य वाहनों में लगे पार्ट्स की हेराफेरी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके, नगर नगर निगम के वर्कशॉप में रखे इन वाहनों की निगम के आला अधिकारी पारदर्शी जांच करवाते हैं ऐसे में नगर निगम के कई जिम्मेदार अधिकारी जांच के घेरे में आ सकते हैं

wp-1653030386309496165051589815016.jpg

और एक बहुत बड़े घोटाले के उजागर होने की संभावना है, अब देखना यह है कि निगम के आला अधिकारी वर्कशॉप की जांच का साहसीक कदम उठाते हैं या निगम के ऊंची पहुंच रखने वाले अधिकारी इस जांच की आंच से बच जाएंगे।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *