परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज करेंगे शिप्रा के जल से ज्ञानवापी के शिवलिंग का अभिषेक

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डॉ अवधेशपुरी महाराज करेंगे शिप्रा के जल से ज्ञानवापी के शिवलिंग का अभिषेक

भक्तों के साथ रवाना होंगे वाराणसी

संविधान देता है धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी

उज्जैन,भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी जी महाराज अपने भक्तों के साथ में माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर शिवलिंग का अभिषेक करेंगे ।
अखाड़ा परिषद उज्जैन के पूर्व आध्यक्ष एवं श्री रामचरित मानस में पीएचडी क्रांतिकारी सन्त का मानना है कि मैं एक नागा सन्यासी होने के नाते अपने कर्तव्य का पालन करतेहुए अपने आराध्य देव का पूजन अभिषे करूँगा । हमारा संविधान जब हमें धार्मिक स्वतंत्रता , समानता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि मूल अधिकार प्रदान करता है । जब ज्ञानवापी में मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति है तो हिन्दुओं को भी भगवान विश्वेसर के पूजन एवं अभिषेक की अनुमति होनी चाहिए । एक देश एवं एक संविधान है तो फिर यह दोहरे मापदण्ड क्यों ?
ज्ञानवापी में विराजमान आदि विस्वेश्वर शिवलिंग के लिए 353 वर्ष से न्याय की प्रतीक्षा केवल नन्दी महाराज ही नहीं वरन सम्पूर्ण हिन्दू समाज भी कर रहा है । अब जब निरीक्षण के उपरान्त आदि विश्वेश्वर शिवलिंग प्राप्त हो ही गए हैं तो अब उनके पूजन एवं अभिषेक में हिन्दुओं को किसी भी प्रकार का व्यवधान स्वीकार नहीं है । अब हिन्दुओं के धैर्य की इससे अधिक परीक्षा लेना सर्वथा अनुचित है । अतः जिस प्रकार भगवान श्रीरामलला का प्रकरण सैकड़ों वर्ष तक चलने के उपरान्त भी श्रीरामलला का पूजन – अर्चन निरन्तर चलता रहा था ठीक उसी प्रकार जब स्पस्ट रूप से आदि विशेश्वर शिवलिंग के दर्शन हो चुके हैं तो निश्चितरूप से हिन्दुओं को पूजन व अभिषेक का अधिकार भी मिलना चाहिए । विधर्मियों द्वारा सैकड़ों वर्ष से अपमानित हो रहे करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान आदि विशेश्वर शिवलिंग को अव विना अभिषेक – पूजन के नहीं छोड़ा जा सकता ।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *