उज्जैन नगर निगम की एक सराहनीय पहल
उज्जैन, एक समय जब उज्जैन में लगभग 100 सिटी बसें चला करती थी, तब आधुनिक बस स्टॉप नगर निगम ने बनाए थे, लेकिन आज के समय में जब सिटी बसें भंगार हो चुकी हैं, ऐसे में इन बस स्टॉपों का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन नगर निगम ने इन उजाड़ होते बस स्टॉप को एक नया रूप दिया है जोकि एक सराहनीय पहल है जिसमें इन बस स्टॉप को महिला शौचालय का नया रूप दिया है अभी यह नया बस स्टॉप महिला शौचालय स्मार्ट सिटी ऑफिस एवम निष्क्रिय सिंहस्थ प्राधिकरण कार्यालय के सामने बनाया गया है, शहर वासियों की नगर निगम को अपील है कि शहर के अन्य सभी बस स्टॉप को भी महिला शौचालय के रूप में परिवर्तित कर दिया जाए, ताकि शहर में महिलाओं को शौचालय संबंधी समस्या से काफी राहत भी मिलेगी ओर सिटी बस स्टॉप का सदुपयोग भी हो जाएगा।
