गलती से सोने की दो अंगूठियां कचरा गाड़ी में फेंकी,,और चली गयी कचरा वाहन मे,, तरबूज के छिलकों से मिला सुराग,

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

गलती से सोने की दो अंगूठियां कचरा गाड़ी में फेंकी,,और चली गयी कचरा वाहन मे,, तरबूज के छिलकों से मिला सुराग,,
उज्जैन:- मामला सांदीपनि ढाँचा भवन में रहने वाले पत्रकार विश्वविनायक सेंगर जी का है उनकी बहन सीमा चौहान ने रविवार रात को खाना बनाते समय अपने हाथ से तीन सोने की अंगूठियां निकालकर पानी के लोटे में डाल दी और आटा गूंदने के बाद भूलवश लोटे का पानी कचरा सहित वाशबेसिन में डाला उसके बाद उसी कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाल दिया इस बीच एक अंगूठी किचन में गिर गई,, सुबह जब कचरा वाहन आया तो डस्टबिन का सारा कचरा वाहन में डाल दिया कुछ समय बाद घर में अंगूठी की याद आई बहुत ढूंढने के बाद भी जब अंगूठियां नहीं मिली तो याद आया कहीं कचरा गाड़ी में तो नहीं चली गई फिर कचरा गाड़ी के ड्राइवर को खोजा गया उसने बताया कि उसने सारा कचरा मक्सी रोड स्थित कचरा ट्रांसफर साइट पर डाल आया है वहीं पर अब जाकर अंगूठियां खोजें परिवार जन ग्लोबल टीम के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे पर इतने ढेर में कहां आखिर अंगूठियों को ढूंढा जाए थोड़ा दिमाग लगाया गया और सुबह तरबूजके छिलके और छोला भटूरे आदि फेंकने की बात सामने आई तो कुछ ही समय में आखिर तरबूज के छिलके दिखे और उनके नीचे दोनों अंगूठियां भी मिल गई,, सेंगर परिवार ने इससे बहुत खुशी जाहिर की है और वाहन चालक के साथ-साथ टीम को इनाम देने की घोषणा भी की,, अंगूठियों की कीमत करीब 50000 बताई गई है


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *