
उज्जैन,महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस महीने के आखिरी सप्ताह में 29 मई को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है जिसकी व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है महामहिम के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का भी कार्यक्रम है।
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महामहिम राष्ट्रपति जी के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का कार्यक्रम है इसकी व्यवस्था के चलते संभाग आयुक्त संदीप यादव जिला कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए, महामहिम राष्ट्रपति निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे और एग्जिट रैंप के रास्ते नंदीहाल मैं पहुंच कर वहां बैठेंगे तत्पश्चात मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे और उसके बाद मंदिर में प्रवेश का रास्ता ही निर्गम का भी होगा।
