आपका फीडबैक दिला सकता है उज्जैन को अव्वल स्थान

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

*स्वच्छता फीडबैक देने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल*
उज्जैन,आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का एक भाग नागरिकों के फीडबैक प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है | नगर निगम उज्जैन ने लोगों से फीडबैक प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है ताकि उज्जैन देश में अन्य शहरी स्थानीय नगरी निकायों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक प्रतिक्रियाओं की अधिकतम संख्या दर्ज कर सके। इससे पहले, नागरिक प्रतिक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। उज्जैन नगर निगम 3 से 10 लाख जनसंख्या वाली श्रेणी में आता है एवं अभी निगम के प्रयासों से अपनी श्रेणी में चौथे स्थान पर चल रहा है, पिछले साल नागरिक प्रतिक्रिया में उज्जैन नगर निगम अव्वल आया था | नागरिकों का फीडबैक स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो उज्जैन को बेहतर रैंकिंग हासिल करने में मदद करता है।
कैसे दे सकते हैं फीडबैक
1. गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से वोट फॉर योर सिटी 2022 एप डाउनलोड करके इस एप के माध्यम से नागरिक अपना फीडबैक दे सकते हैं |
2. https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback इस लिंक के माध्यम से भी फीडबैक दिया जा सकता है |
3. नीचे दिए गये क्यू आर कोड के माध्यम से भी फीडबैक दिया जा सकता है |
नागरिक फीडबैक देने के लिए अपनी जानकारी, मोबाइल नंबर, ओटीपी और पूछे गये सवालों के जवाब देकर भर सकते हैं | अभी तक 75000 लोग अपना फीडबैक दे चुके हैं |
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन की सम्पूर्ण भारत में 10वीं एवं अपनी जनसंख्या वाली श्रेणी में 5वीं रैंक आई थी एवं निगम इस वर्ष जमीनी स्तर की तैयारियों के आधार पर और बेहतर रैंक लेन का दावा कर रहा है |


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *