
सिटी बसों का शादी ब्याह में बारात के लिए हो रहा है उपयोग
सिटी बस संचालन कंपनी को नगर निगम ने दिया नोटिस
तो क्या नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी जाएगी
उज्जैन,नगरनिगम की सिटी बस में शादी की बारात में उपयोग किए जाने का मामला सामने आया था जिसमें उज्जैन से शाजापुर चलने वाली सिटी बस क्रमांक mp 13 p 0807 से शादी के बारात में ले जाने कि शिकायत के चलते नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम के मुख्य कार्यपालन यंत्री उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सिटी बस संचालक कंपनी विनायक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को नोटिस जारी करते हुए नगर निगम के सिटी बस का उपयोग शादी ब्याह में किए जाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जिसमें कहा गया है कि विनायक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी संचालक द्वारा सिटी बस का उपयोग शादी ब्याह की बरात में उपयोग किया गया है जिसके संलग्न फोटो स्पष्ट होता है कि लोक परिवहन दृष्टिगत रखते हुए संचालित सिटी बस का दुरुपयोग किया गया है सिटी बस संचालक तत्काल लिखित में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा निविदा निरस्त एवं पेलंट्री साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी ।

इस संबंध में नगर निगम के वर्कशॉप प्रभारी अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी सवालों के जवाब से बचते नजर आए ।
नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता से संबंध में जानकारी के लिए संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया लेकिन मामले की जानकारी लगते ही निगमायुक्त ने आनन-फानन में सिटी बस संचालन कंपनी विनायक टूर्स एंड ट्रैवल्स को मुख्य कार्यपालन यंत्री उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नोटिस जारी कर त्वरित कार्रवाई की गई ।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि नगर निगम के उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा सिटी बस ,विनायक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को सिटी बस संचालन हेतु दी गई है जिसमें प्रतिदिन सिटी बस के परमिट के अनुसार बस का संचालन करने के उपरांत बस को नगर निगम डिपो में सुपुर्दगी देना होती है लेकिन अधिकांशतः नगर निगम की सिटी बस संचालन कंपनी के ड्राइवर के निवास स्थान पर पार्किंग की जाती है और इस तरह से सिटी बसों का मनमाना संचालन सिटी बस संचालन कंपनी द्वारा किया जाता है जिसके लिए बस संचालन कंपनी तो जिम्मेदार है ही लेकिन नगर निगम के अधिकारी भी इसके लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं क्योंकि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निविदा शर्तों का पालन बस संचालन कंपनी द्वारा नहीं किए जाने के बावजूद आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई जबकि नियमानुसार सिटी बस का प्रतिदिन नगर निगम डिपो में सुपुर्दगी लेना चाहिए और नियम यह भी है कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सिटी बस का संचालन सिटी बस परमिट के अनुसार प्रतिदिन हो रहा है या नहीं यह सिटी बस में लगे जीपीएस सिस्टम के अनुसार जांच कर किया जाना चाहिए लेकिन वास्तविक में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी सिटी बसों को सिटी बस संचालन कंपनी को मनचाहे उपयोग के लिए खुली छूट दे रखी है जिसके चलते सिटी बस सार्वजनिक स्थानों पर खुले में जहां तहां पड़ी रहती है और इसका फायदा उठाकर सिटी बस संचालन कंपनी सिटी बसों का मनचाहा उपयोग कर रही है जिसके लिए जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी भी हैं ऐसे में निगमायुक्त को इस मामले में विस्तृत जांच कराने की आवश्यकता है ताकि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जा सके।
बहर हाल सिटी बस के शादी ब्याह में बारात के लिए उपयोग होने के संबंध में सिटी बस संचालन कंपनी को निगम की ओर से नोटिस भेजा गया है, अब देखना यह है कि नगर निगम के आला अधिकारी ,नगर निगम के सिटी बस से संबंधित नगर निगम के अधिकारियों से भी जवाब तलब करते हैं या इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे देते हैं।
