

चंद गमलों से हो रही है पूरे उज्जैन में शूटिंग
उज्जैन शहर में स्वच्छता अभियान की शूटिंग करने में नगर निगम है व्यस्त
उज्जैन, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उज्जैन को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे उज्जैन में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यशैली में जो दिमाग का उपयोग हो रहा है वह काबिले तारीफ है काम ऐसा कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे।
छोटे तामझाम के साथ पूरे उज्जैन में नगर निगम की टीम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की शूटिंग करने में व्यस्त हैं आलम यह है कि एक ट्रैक्टर में गेरू से पुती हुई फरशियाँ, एक लोडिंग ऑटो में रेडीमेड गमले और दूसरी ऑटो में स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर इस तरह का शूटिंग का पूरा तामझाम लेकर नगर निगम की टीम उज्जैन शहर का दौरा कर रही है, नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग स्पॉट मैं जाकर पहले गेरू से पुती हुई फरशियाँ रखते हैं उसके बाद उस पर लोडिंग ऑटो में लाए हुए गमले रखते हैं और दूसरे लोडिंग ऑटो से स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर को अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाता है और पूरे क्षेत्र की स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए शूटिंग की जाती है उसके बाद शुटिंग का पेकअप हो जाता है और बकायदा पोस्टर गमले एवं फ़र्शिया पुनः ऑटो में लोड करके शहर में अगले स्पॉट की शूटिंग के लिए निकल जाते हैं , इस प्रकार चंद गमलों और पोस्टर के साथ शूटिंग को अंजाम दिया जाता है।
इससे पहले आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान 2021 में की गई वॉल पेंटिंग से 2021 को नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलाकारी से मिटाकर 2022 करने का कलाकारी से सराबोर कार्य पहले ही किया जा चुका है।
मामले की जानकारी के लिए नगर निगम की अधिकारी विधु कौरव मैडम से संपर्क किया गया मैडम ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत पूरे उज्जैन शहर में स्थाई रूप से सामग्रियां जिसमें गमले, लकड़ी की कुर्सियां ,पोस्टर बैनर आदि स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शूटिंग के बाद इन सभी चीजों को पुनः लोडिंग रिक्शा में डालकर अगले स्पोर्ट पर ले जाने की सूचना मिली है ,जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बहर हाल स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मैं उज्जैन को अव्वल स्थान दिलाने के लिए नगर निगम के आला अधिकारी जोर शोर से लगे हुए हैं लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों की वास्तविक कार्यशैली से यह अधिकारी अनभिज्ञ दिख रहे हैं ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उज्जैन किस पायदान पर विराजमान होगा ,यह नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशैली से स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है।


