खबर का असर

नेशनल लाइव ने लगातार ,महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
उज्जैन,प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर लिया संज्ञान मंदिर की सुरक्षा में होमगार्ड एवं पुलिस के जवान होंगे तैनात
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं एवं प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा गार्डों के साथ आए दिन बहस एवं तनातनी के मामले सामने आ रहे थे जिसके चलते मंदिर की सुरक्षा एवं गरिमा दोनों पर सवालिया निशान लग रहे थे ।
महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 5 पर तैनात प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा गार्ड एवं श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई होने का मामला सामने आया था जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के मुद्दे को नेशनल लाइव ने प्रमुखता से उठाया था।
उज्जैन कलेक्टर एवं मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को प्राथमिकता लेते हुए तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए जिसमें होमगार्ड एवं पुलिस प्रशासन के तालमेल से महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की व्यवस्था अब की जाएगी कलेक्टर के आदेश अनुसार मीनाक्षी चौहान कंपनी कमांडर होमगार्ड को महाकालेश्वर मंदिर सुरक्षा का प्रभारी बनाया है सहायक के रूप में दिलीप सिंह बामनिया प्लाटून कमांडर होमगार्ड को भी नियुक्त किया है महाकालेश्वर मंदिर की पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड संबंधित थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर उज्जैन कलेक्टर का यह एक सराहनीय कदम है।
