प्रेस क्लब में निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर पत्रकारगण ,प्रेस क्लब परिसर में धरने पर बैठे

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

उज्जैन,आज शनिवार शाम से प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर और वरिष्ठ संपादकों तथा पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना कोठी तरणताल स्थित सोसायटी फॉर प्रेस क्लब परिसर में प्रारंभ हुआ। इस दौरान पत्रकारों द्वारा हल्ला बोल की नारेबाजी भी की गई।

पिछले कई दिनों से फाउंडर 23 सदस्यों की अवैध रूप से समाप्त की गई सदस्यता को बहाल करने, 50 लाख के हिसाब हेतु एजीएम बुलाने और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शिकायतें की गई थीं। हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछली बार जिन 23 सदस्यों ने चुनाव लड़ा था तथा वार्षिक चंदा जमा किया था उनकी फिर से बिना कारण बताए सदस्यता निरस्त कर दी गई और मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया। निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर शनिवार शाम से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ तथा इस दौरान प्रशासन के अधिकारी, एसडीएम श्री मेहरे एवं पुलिस के अधिकारियों ने समन्वय कराने का प्रयास किया लेकिन धरना दे रहे सदस्य पत्रकारों ने कहा कि जब तक निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं मिलती और मतदाता सूची में पत्रकारों को शामिल नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। यह पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। कोठी रोड़ स्थित प्रेस क्लब परिसर में ही मंच लगाकर धरना दिया जा रहा है जिसमें सर्वश्री प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मेहता, डॉ. सचिन गोयल, नरेन्द्र जैन, राकेश नागर, महेंद्रसिंह बैस, सुदीप मेहता, राजेश कुल्मी, डॉ. देवेन्द्र जोशी, आनंद निगम, सुनील मगरिया, अरविंद देवधरे, संजय माथुर,संजय शुक्ल, जयसिंह बैस, असलम खान, डॉ गुलरेज गोरी,मोहित राजे,अमित नागर,नीलेश सांघी,सचिन कासलीवाल, मयूर अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौर, उमेश चौहान, गोविंद सोलंकी, जितेंद्र राठौर, निलेश तगारे, अर्पण शर्मा,  शैलेष व्यास, हुकुमचंद बल्दिया, मनोज उपाध्याय, संदीप मालवीय, राज जोशी, राजकुमार अग्रवाल,राजेश सोनी,वरिष्ठ पत्रकार जोशी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। यह धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *