महावीर तपोभूमि पर सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे ,आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज से लिया आशीर्वाद

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

आप मार्ग बनाते हैं और हम समाज को सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज

उज्जैन।। आपका और हमारा एक जैसा काम है आपने पूरे भारत को सड़कों के मार्ग से जोड़ा एवं मार्ग बनाते हैं तो हम लोगो को सद मार्ग पर चलना सिखाते हैं धर्म के मार्ग पर चलना सिखाते हैं नितिन गडकरी भारत के ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने पूरे देश को एक नई राह दिखाई और पूरे देश को सड़कों के माध्यम से जुड़ा आप हमेशा अच्छे कार्यों में लगे रहते हैं आप जैसे मंत्री भारतवर्ष को मिल जाएं तो भारतवर्ष की दिन पर दिन उन्नति से कोई नहीं रोक सकता आपने जो काम किया उससे मैं आपको आशीर्वाद देता हूं कि आप इस से भी बड़े पद पर आसीन हो उज्जैन को पहले महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता था लेकिन महावीर भगवान ने मुझे कुछ ऐसा आशीर्वाद दिया कि यहां पर भगवान महावीर की तपस्थली बन गई महावीर भगवान ने यहां पर तपस्या की थी बस वही महावीर की तपोस्थली बनाने में एक अहम मुद्दा रहा और महावीर तपोभूमि बन गई ऐसा आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी ने आज महावीर तपोभूमि पर पधारे सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आशीर्वाद देते हुए प्रवचन में कहा

तपोभूमि के सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज भारत देश के सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तपोभूमि पहुंचे जहां पर सबसे पहले उन्हें गुरुदेव के कक्ष में पहुंचकर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया एवं कई विषयों पर चर्चा की तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर तपोभूमि ट्रस्ट के साथ दीप प्रज्वलन किया आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन किए एवं श्रीफल भेंट किया तत्पश्चात तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा नितिन गडकरी का शाल, श्रीफल, तिलक, माला, दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया एवं आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के द्वारा उनको उनके द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की नितिन गडकरी के साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन,अंशिका गंगवाल
राष्ट्रीय भाजपा मीडिया प्रभारी मध्यप्रदेश आई टी प्रभारी,गौरव पाटोदी भाजपा सोशल मीडिया महामंत्री इंदौर नगर,साम्य सरैया भाजपा युवा मोर्चा दाहोद नगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा नेता मौजूद थे सभी का सम्मान संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला, कमल मोदी, दिनेश जैन सुपर फार्मा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट,विमल जैन, राजेंद्र लुहाडिया,अतुल सोगानी, धीरेन सेठी, पुष्पराज जैन, विनी बखारिया,रश्मि कासलीवाल चंदा बिलाला ज्योति जैन,सोहन लाल जैन,वीरसिंह जैन,पलाश लुहाडिया, विनस बिलाला आदि सैकड़ों लोगों ने किया मंच संचालन धर्मेंद्र सेठी ने किया एवं प्रज्ञा कला मंच ने नितिन गडकरी पर फूलों की वर्षा की प्रज्ञा पुष्पा मंच व प्रज्ञा बाल मंच ने श्रीफल भेंट किया


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *