
महाराज जी का सानिध्य प्राप्त होना मेरा सौभाग्य – प्रेमसिंह पटेल
महाराजश्री ने दिए गौ सेवा के सुझाव
स्वस्तिक परिवार व पशुचिकित्सकों की टीम ने किया मन्त्री जी का स्वागत
मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी तथा निशक्त जन कल्याण मंत्री माननीय प्रेम सिंह जी पटेल मक्सी रोड स्थित अवधेश धाम आश्रम मैं पधारे तथा उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर उन्होंने महाराजश्री के प्रति श्रद्धा व्यक्त करातेहुए कहा कि महाराज जी का सानिध्य प्राप्त होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । महाराजश्री ने माननीय मंत्री जी को गौ सेवा से संबंधित अनेक सुझाव प्रदान किए । गौसंरक्षण एवं सम्बर्धन पर चिंतन किया गया । महाराजश्री ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि मानवता के कल्याण के लिए सर्वाधिक उपयोगी गौमाता आज उपेक्षित है । विशेषकर रोड़ पर एक्सीडेंट में घायल हुईं तथा बीमारू गायों की सेवा के लिए विशेष कदम उठाने का आग्रह किया । माननीय मंत्री जी द्वारा सुझावों को गम्भीरता से अमल करने के लिए आआश्वासन प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर स्वस्तिक परिवार , पशुपालन चिकित्सक संघ उज्जैन एवं दबंग हिन्दूसेना द्वारा माननीय मन्त्री जी का स्वागत किया गया ।
शिवम गुरू
स्वस्तिक परिवार , अवधेश धाम , उज्जैन ।

