
महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में क्राउड मैनेजमेंट प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती
उज्जैन, आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा और इसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर पहुंच कर महाशिवरात्रि को लेकर दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया चूंकि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य प्रगति पर है एवं सीवरेज लाइन डालने के लिए टाटा का प्रोजेक्ट भी चल रहा है इसी के चलते महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने के लगभग सभी मार्ग खुदे हुए हैं और इस कारण से श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने में बड़ी कठिनाई हो रही है।
महाकालेश्वर मंदिर के सामने

भारत माता मंदिर से लेकर महाकाल थाने महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तारीकरण के चलते उज्जैन विकास प्राधिकरण मंदिर के सामने के हिस्से का निर्माण कर रहा है वहीं मंदिर के सामने 70 मीटर के चौड़ीकरण के चलते हैं अनेक मकान तोड़े गए हैं जिसका मलवा पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है जिसके चलते पूरा मार्ग ब्लॉक हो रहा है और महाकालेश्वर मंदिर के सामने से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने का मार्ग बंद किया गया है।
महाकालेश्वर मंदिर के पीछे

महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्मार्ट सिटी का मृदा प्रोजेक्ट चल रहा है जिसके चलते रूद्र सागर से लेकर बेगम बाग तक पूरे हिस्से मैं बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है और जिसकी वजह से महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने का यह मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के पूर्व रूद्र सागर के आसपास चल रहा है मृदा प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण करने की संभावना जताई है लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए महाशिवरात्रि के पूर्व मृदा प्रोजेक्ट का पूरा होना और रूद्र सागर की ओर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो पाएगा इसकी संभावना नहीं है।
चार धाम मंदिर हरसिद्धि की ओर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग-
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास सभी क्षेत्रों में से मंदिर पहुंचने का एकमात्र रास्ता हरसिद्धि मंदिर से बड़ा गणेश होते हुए का मार्ग ही बचता है लेकिन इस रास्ते पर भी सीवरेज लाइन डालने के लिए टाटा प्रोजेक्ट कंपनी ने पूरे मार्ग को चार धाम मंदिर से लेकर बड़ा गणेश मंदिर तक खोद रखा है,उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह,,सीएसपी सत्येंद्र शुक्ला ,महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता,, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ,,,यूडीए सीईओ एसएस रावत से लेकर तमाम अधिकारियों -कर्मचारी की फौज सोमवार को महाकाल मंदिर क्षेत्र में पहुँची, और विशेषकर चार धाम मंदिर से लेकर हरसिद्धि मंदिर होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने से महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की व्यवस्था के इंतजामात का मौका मुआयना किया और महाशिवरात्रि के पूर्व इस मार्ग पर चल रहे कार्य को पूर्ण करते हुए पूरी तरह मार्ग को श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश हेतु तैयार करने के लिए कहा गया।

बहर हाल महाशिवरात्रि पर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं और महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के सभी मार्ग निर्माण कार्य चलने के कारण से अवरुद्ध हो रहे हैं ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश के लिए हरसिद्धि मंदिर से लेकर बड़ा गणेश मंदिर मार्ग पर ही लाखों श्रद्धालुओं के आने एवं जाने का लोड रहेगा ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन कराने के लिए क्राउड मैनेजमेंट करना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है अब देखना यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्था श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए कितनी सुविधाजनक होती है।

