पान बिहार में लोगों को झांपान बिहार में लोगों को झांसा देकर कर काटी गई फ़र्जी कॉलोनी नारायण कुंज के चार आरोपियों पर हुआ प्रकरण पंजीबध्द….सा देकर कर काटी गई फ़र्जी कॉलोनी नारायण कुंज के चार आरोपियों पर हुआ प्रकरण पंजीबध्द….सब्जबाज दिखा कर प्रॉपर्टी मेले में लोगों को लोक लुभावन विज्ञापन से झांसे में लेकर करी थी खुली लूट…भारतीय दंड विधान 1860 की धारा 420 और 120 बी में हुआ घट्टिया थाने में प्रकरण दर्ज…किशोर साहू, पुनीत जैन, अजय साहू और एक अन्य पर हुआ प्रकरण दर्ज….जाँच की आँच के बाद और भी धाराओं और बाघड़बिल्लों का प्रकरण में हो सकता है इज़ाफा…साहू बन्धु किशोर साहू और अजय साहू के साथ ही पुनीत जैन पहले भी धोखाधड़ी में जा चुके हैं जेल…हामुखेड़ी में भी पूर्व में ऐसी ही धोखाधड़ी के मामले में भारतीय दंड विधान 1860 की विभिन्न धाराओं में काट चुके हैं जेल…अब हैं ज़मानत पर…पूरे मामले में अभी जाँच में धाराओं और बढ़ सकते हैं अपराधियों के नाम…..आठ साल से बचते बचाते आख़िर धोखेबाजों की गैंग फंस ही क़ानून के शिकंजे में…आठ साल में चार मुख्य आरोपियों पर दो धाराओं में मुकदमा दर्ज होने में देरी का सबब नेतानगरी…किस किस सरपरस्त नेता का इन बाघड़बिल्लों पर है हाथ जल्द करेंगे खुलासा…इनसे प्रताड़ित कोई भी व्यक्ति बेख़ौफ होकर हमसे हमारे नम्बर 9827560667 पर संपर्क कर सकता है….उल्टा चोर कोतवाल को दिखाए आँख की तर्ज़ पर धोखेबाज किशोर साहू ने अपने बचाव में सिविल वाद दायर कर दिया था लेकिन वो भी नहीं बचा पाया इन कबरबिज्जुओं को….वाद में जिला कप्तान ,पुलिस कप्तान से लेकर घट्टिया थाना प्रभारी,फरियादियों तक को बनाया था पार्टी….माननीय न्यायालय द्वारा जल्द ही इन बाघड़बिल्लों को इनकी असल जगह कारागार में पहुंचाया जाएगा…ग़ौरतलब है कि सबसे पहले इन क़ब्र बिज्जुओं की पर्दानशीं कारगुजारी को जलवा की तड़तड़ी ने ही किया था बेपर्दा…