जागो देशवासी जागो !आज 14 फरवरी है , आज हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाकर हम पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण न करें । आज के दिन को हम पुलवामा हमले के बलिदानियों के बलिदान को याद करते हुए ब्लैक डे के रूप में मनाएं एवं उन अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें ।क्या हम उनकी मासूम बेटियों की हृदय को झकझोर देने वाली चीख पुकारें भूल सकते हैं ? कदापि नहीं । अतः आज का दिन भारत वासियों के लिए ब्लैक डे है । उन वीरसपूतों को पुनः पुनः विनम्र श्रद्धांजलि ।– परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराजस्वस्तिकपीठाधीश्वर , स्वस्तिकपीठ , उज्जैन