महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना में धर्म स्थलों के विस्थापन के विषय में संतो एवं विद्वानों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा-विहिप 

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने धर्म स्थलों के विस्थापन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया
उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के अंर्तगत हाल ही में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित माता सती के मंदिर को बेरहमी से बुलडोजर के मार्फत ढहा दिया गया और प्राण प्रतिष्ठित माता सती की प्रतिमा को अन्य स्थान पर रख दिया गया एवं मुख्य द्वार के समीप स्थित बजरंगबली की प्रतिमा को विस्थापित करने के प्रयास में खंडित किए जाने का कृत्य उज्जैन प्रशासन द्वारा किया गया जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजंरग दल के पदाधिकारियों ने महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ से महाकालेश्वर मंदिर में जाकर मुलाकात की और महाकालेश्वर मंदिर विस्तार योजना पर हो रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की इस दौरान मंदिर प्रशासक ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों को मंदिर में हो रहे कार्यों का अवलोकन कराया ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतमंत्री सोहन विश्वकर्मा बताया कि जो महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के अंतर्गत प्रशासन ने जो सती माता मंदिर को बड़ी बेरहमी से जेसीबी की मदद डहाया है और प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा को विस्थापित किया है, यह एक घोर निंदनीय कृत्य है, जिसका प्रायश्चित प्रशासन को करना होगा, ओर माता सती को पुनः उसी स्थान पर भव्य मंदिर बनाकर विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठित करे इस विषय में महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक से विस्तृत चर्चा हुई है और शाम को संतो एवं विद्वान पंडितों से इस संबंध में बैठक करके चर्चा की जाएगी उसके पश्चात उचित निर्णय लिया जाएगा।
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने महाकालेश्वर मंदिर विस्तार योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की एवं हो रहे कार्यों का अवलोकन भी किया सती माता मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के विषय में भी चर्चा हुई है और आने वाले समय में महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक में इन सारे विषयों को रखा जाएगा और उचित निर्णय लिया जाएगा।
बहरहाल विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने सती माता मंदिर के विस्थापन के विरोध में 10 फरवरी को उज्जैन बंद का आह्वान किया है अब देखना यह है कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक से मिलने के उपरांत धर्म स्थलों के विस्थापन के विरोध में उनकी रणनीति पूर्वा अनुसार ही रहती है या उसमें कुछ बदलाव होगा यह आने वाला समय ही बताएगा
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक से मिलने वाले दिल में प्रमुख रूप से विश्वकर्मा प्रान्तमंत्री विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त, महेश आंजना बजरंग दल,विहिप के विभाग मंत्री महेश तिवारी एवम बजरंग दल से अंकित चौबे एवम महाकाल प्रशासक गणेश धाकड़ सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल,एसडीएम सहित सीएसपी पल्लवी शुक्ला और महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित पूरा अमला मौजूद रहा।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *