धर्म स्थलों का विस्थापन अब नहीं होने दिया जाएगा, 10 फरवरी को उज्जैन बंद का आव्हान


उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के अंर्तगत हाल ही में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित माता सती के मंदिर को बेरहमी से बुलडोजर के मार्फत ढहा दिया गया और प्राण प्रतिष्ठित माता सती की प्रतिमा को अन्य स्थान पर रख दिया गया एवं मुख्य द्वार के समीप स्थित बजरंगबली की प्रतिमा को विस्थापित करने के प्रयास में खंडित किए जाने का कृत्य उज्जैन प्रशासन द्वारा किया गया जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजंरग दल के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा की ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतमंत्री सोहन विश्वकर्मा,एवम मालवा प्रान्त संगठन मंत्री नन्द दास गंडोदीया ने बताया कि जो महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के अंतर्गत प्रशासन ने जो सती माता मंदिर को बड़ी बेरहमी से जेसीबी की मदद डहाया है और प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा को विस्थापित किया है, यह एक घोर निंदनीय कृत्य है, जिसका प्रायश्चित प्रशासन को करना होगा, ओर माता सती को पुनः उसी स्थान पर भव्य मंदिर बनाकर विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठित करे,जिसकी चेतावनी स्वरूप विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर 10 फरवरी को उज्जैन बंद किया जाएगा।
बताया गया कि प्रशासन ने प्राथमिक रूप से विहिप की कुछ मांगे मान ली हैं, लेकिन वास्तविकता में उनको अमल में कब लाया जाएगा ये कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी।
विहिप एवम बजरंग दल की प्रशासन से प्रमुख मांग इस प्रकार है
महाकाल विस्तारीकरण में आ रहे माता सती मंदिर जिसको प्रशासन द्वारा विस्थापित किया गया है, उसे अविलम्ब पुनः पूर्ण विधि विधान एवं विद्वत जनो की उपस्थिति में पुनः स्थापित साथ ही अन्य मंदिर भी जो प्रशासन ने हटाऐ है उन्हें भी विधि विधान के साथ पुनः उसी स्थान पर स्थापित किया जाऐ।
2. महाकाल क्षेत्र में जो अवैध मजारे संरक्षित की गई है उस तुष्टिकरण को हटाते हुऐ सामान भाव से उन्हें भी विस्थापित कि जाए।
3. महाकाल क्षेत्र के पूर्व दिशा में प्रभावित हो रहे 155 हिन्दू रहावासीयों के मकान को धारा 11 के अंतर्गत अधीगृहण की सूचना तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाऐ।
4.सिंहस्थ क्षेत्र जुना सोमावरिया, वीर दुर्गादास राठौर, समाधि स्थल के आसपास का अतिक्रमण अविलम्ब हटाया जाऐ।
5.सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार क्षिप्रा नदी से 500 मीटर के अतिक्रमण तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए।
6. महाकाल आने-जाने वाले मार्गों में किसी भी प्रकार का मांस एवं अण्डा विक्रय की दुकान हो यह सुनिश्चित किया जाऐ।
7. माँ क्षिप्रा अविरल प्रवाहित रहे इस हेतु पूर्व में किये गए प्रयास में की गड़बड़ीयों को ध्यान करते हुए कार्यवाही की जाए।
8.उज्जैन नगर में भविष्य में हिन्दू धर्म मठ मंदिर, संत, गो माता आदि विषयों पर संतो, विधवत जनों ओर पत्रकारों , विश्व हिन्दू परिषद से विचार विमर्श एवं सहमति पर ही निर्णय हो।
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की गैर हिन्दू होटलों के हिन्दू नामों को बदला जावे,एवम होटलों में मांस मदिरा वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जावे।
सासंद अनिल फिरोजिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव का धेराव करेगे, उनसे बात नहीं बनने पर 10 फरवरी को धरना आन्दोलन बड़े गणेश मंदिर महाकाल पर शाम 4 बजे होगा ,उसी दिन उज्जैन बन्द का आव्हान किया जाऐगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंदलाल गंडोदीया संगठन प्रान्तमंत्री , सोहन विश्वकर्मा प्रान्तमंत्री विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त, महेश आंजना बजरंग दल,विहिप के विभाग मंत्री महेश तिवारी एवम बजरंग दल से अंकित चौबे भी उपस्थित थे।
