
इंदौर,सेवादार रहे शरद देशमुख, विनायक दुधाले और पलक पुराणिक को छह-छह साल का कारावास…
प्रदेशभर के बहुचर्चित भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में करीब साढ़े तीन साल की सुनवाई के बाद शुक्रवार को आखिर आया फैसला….
बीते तीन साल में 32 गवाहों के बयान हुए और 150 हुई पेशी ….
सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने महाराज के सेवादार रहे शरद देशमुख, विनायक दुधाले और पलक पुराणिक को महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में छह-छह साल के कारावास की सजा सुनाई…
कोर्ट ने माना कि आरोपित महाराज को पैसों के लिए करते थे प्रताड़ित…
पैसों के लिए उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था….इन सभी आरोपितों को छह-छह साल।
