
वेटरों के वर्तमान ड्रेस कोड की की प्रशंसा
यात्रा की निर्विघ्न सफलता के लिए बनाया ट्रेन पर स्वस्तिक
उज्जैन,वेटरों का भगवा ड्रेस कोड चेंज होने के बाद सफदरजंग रेल्वे स्टेसन दिल्ली से प्रथम बार रवाना हुई रामायण सर्किट एक्सप्रेस का उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी जी महाराज ने निरीक्षण किया । बेटरों के वर्तमान ड्रेस कोड की प्रशंसा करते हुए रेल मंत्रालय को धन्यवाद प्रदान किया । फूड बिजनेस साउथ एशिया रीजन द्वारा 100% सात्विक भोजन का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । अब यात्रीगण इस धार्मिक ट्रेन में शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण करते हुए अपनी यात्रा को सात्विक बना सकेंगे ।
सर्वविदित है कि रामायण सर्किट ट्रेन में बेटों को भगवा ड्रेस में जूठन उठाते हुए दिखाया गया था जिससे हिंदू धर्म के साधु संतों एवं भगवा संस्कृति का अपमान हुआ था । उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेश पुरी जी महाराज ने इसे असहनीय मानते हुए ड्रेस कोड चेंज करने के लिए माननीय रेल मंत्री जी को पत्र लिखा था । मीडिया में ड्रेस कोड चेंज नहीं होने पर हजारों सन्तों एवं भक्तों के साथ ट्रेन के सामने लेटजाने की धमकी के बाद रेल मंत्रालय द्वारा चलती ट्रेन में वेटरों के भगवा ड्रेस को बदल दिया गया था । जिसे महाराज श्री ने भगवा की जीत एवं हिंदू सनातन संस्कृति का सम्मान करार दिया था तथा रेल मंत्रालय को धन्यवाद प्रदान किया था ।
वही रामायण सर्किट एक्सप्रेस पुनः दूसरी बार दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शाम 7:00 बजे पूज्य महाराज श्री जी के पावन सानिध्य में स्वस्तिवाचन , स्वस्तिक निर्माण तथा निरीक्षण के साथ प्रारंभ हुई ।
इस अवसर पर स्वामी धनंजय योगी , स्वामी उमेशानंद गिरि , रेलवे पीआरओ आनंद झा , ब्यूरो वैरिटास इंश्योरेंस साउथ एशिया के हेड श्री अनंत प्रभु , फूड बिजनेस साउथ एशिया रीजन के हेड डॉ कौशिक सेन गुप्ता , श्री मंटू कुमार शर्मा , श्री आकाश कुमार शर्मा , श्रीमती महजबीन शेख , श्रीमती हिना शर्मा , श्री बबलू जी , श्री शिवधर अय्यर , श्री विजय कुमार , श्री शेखर चोपड़ा , श्री अंकित चोपड़ा आदि उपस्थित थे ।
