प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के डेंगू टेस्ट को प्रशासनिक अधिकारियों ने अमान्य घोषित किया

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

कोरोना हो या डेंगू प्रशासनिक अधिकारियों की बला से
पूरे जिले की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया

गैर जिम्मेदारी की हद को छू रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी

खुलेआम प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में हो रही है लूट प्रशासनिक अधिकारियों का कोई अंकुश नहीं

उज्जैन, जिले में डेंगू मलेरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों द्वारा डेंगू की जांच के 900 से 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं , शहर की प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में  डेंगू टेस्ट के लिए मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं, नौसिखिया बच्चों द्वारा ब्लड सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस विषय पर कोई कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, वहीं दूसरी ओर शहर में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए ,प्रशासनिक अधिकारियों को शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए दवाई छिड़काव करने और मीडिया को इसकी सूचना प्रदान करने के लिए भी कहा गया था, ताकि इस विषय में पारदर्शिता रहे और जनता को सूचना मिलेगी दवाई का छिड़काव शहर में कहां-कहां किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस पर कोई असर नहीं दिख रहा है क्योंकि सूत्रों से जानकारी है कि दवाइयों का छिड़काव एक जगह हो रहा है और कागजों में 10 जगह लिखा जा रहा है ।

जिला मलेरिया अधिकारी एवं डेंगू इंचार्ज डॉक्टर एस के अखंड के अनुसार प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के डेंगू टेस्ट को हम मान्यता नहीं देते, सिर्फ पूरे उज्जैन जिले में डेंगू  टेस्ट के लिए एक सरकारी पैथोलॉजी लैब चरक अस्पताल की रिपोर्ट ही मान्य की जाएगी , ऐसे में स्पष्ट है कि जिले की प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में क्या हो रहा है, कितने लोगों का डेंगू टेस्ट हो रहा है, कितने पैसे लिए जा रहे हैं ,उनका क्या इलाज हो रहा है प्रशासनिक अधिकारियों को इन से कोई सरोकार नहीं है,डेंगू टेस्ट के प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा 900 से 1500 रुपए जनता से वसूले जा रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राइवेट प्राइवेट पैथोलॉजी लैब संचालकों को मनमानी करने की छूट दे रखी है,
  वहीं जिले के सीएमएचओ डॉ संजय शर्मा साहब को पूछा गया कि जिले में कितने डेंगू के मरीज हो रहे हैं और शहर में डेंगू से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है कि नहीं, जिले की प्राइवेट पैथोलॉजी में क्या चल रहा है, तब उनका कहना है अभी मैं खाना खा रहा हूं ,  मैं जानकारी देने में असमर्थ हूं आप किसी और अधिकारी से जानकारी लें, मेरे पास और भी बहुत काम है सीएमएचओ साहब के जवाब से स्पष्ट है कि शहर में डेंगू फैल रहा है प्राइवेट पैथोलॉजी लैब हजारों रुपए जनता से वसूल कर रही है ,डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव कहां हो रहा है और होभी रहा है कि नहीं, इन चीजों से इनको कोई सरोकार नहीं है, ना ही इस बारे में मीडिया को कोई जानकारी देने में रुचि है।

इंदौर रोड एवं नानाखेड़ा क्षेत्रवासी ने फोन लगाकर जिला मलेरिया अधिकारी एवं डेंगू इंचार्ज डॉक्टर एस के अखंड से बात की और कहा कि शहर में डेंगू फैल रहा है और उनके क्षेत्र में दवाई का छिड़काव नहीं किया गया है, और श्रीमान से दवाई छिड़काव कराने का निवेदन है तब डॉक्टर अखंड  का कहना था कि अभी हमारी योजना में जहां डेंगू हो रहा है सिर्फ वहां दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, दवाई छिड़काव करने वाली टीम को जब फुरसत मिलेगी तब आपकी कॉलोनी में भेजा जाएगा लेकिन इसमें समय सीमा का कोई निर्धारण नहीं है।
जिले और शहर  में डेंगू फैल रहा है एवं कोरोना अभी गया नहीं, डेंगू से बचने के लिए दवाई का छिड़काव पूर्व जनप्रतिनिधि स्वयं खर्च वहन करके क्षेत्र में छिड़काव करा रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारी के दावों में कितना सच है।
वहीं करोना अभी गया नहीं है लेकिन शहर में सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क, सैनिटाइजर इन सब का पालन नहीं के बराबर हो रहा है, और प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं ,इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारी कोराना के फिर से लौटने का इंतजार कर रहे हैं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के रेपीड टेस्ट रोज 1000 हो रहे हैं लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य है, ऐसे में अधिकारियों के दावों में कितना सच है यह जांच का विषय है
बाहर हाल इस संबंध में जब हमने जिला कलेक्टर आशीष सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया इस प्रकार नहीं होना चाहिए, मैं मामले की जांच करवाता हूं और आगे से हम जिले में जहां-जहां भी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है उसके रोज के विवरण की सूचना मीडिया को दी जाएगी, वहीं डेंगू टेस्ट के संबंध में भी प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में  क्या हो रहा है इसके बारे में भी जांच की जाएगी।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *