शिवपुरी के ग्राम अमोला में परम पूजनीय श्री श्री 1008 आचार्य महामंजिलाडलेश्वर श्री स्वामी वैराग्य नंद जी गिरी महाराज के सानिध्य में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण कथा के दरमियान श्री श्री 1008 श्री आचार्य महामंडलेश्वर धूमेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अनिरुद्धवन जी महाराज, अटल अखाड़ा के श्री महंत खडेश्वरी महाराज एवं जूना अखाड़े के अनन्य महंत, आह्वान अखाड़ा के श्री महंत के द्वारा क्षेत्रीय संत श्री ऋषि गिरी जी महाराज का पट्टा अभिषेक किया गया।
तदोपरांत क्षेत्र के विधायक प्रागीलाल लाल जाटव व क्षेत्रीय सरपंचगण उपस्थित थे।

ग्राम अमोला के खाती बाबा के सिद्ध स्थल पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्री रंजीत सिंह जी ने विशेष भूमिका निभाई।
ऋषि गिरी महाराज का पट्टा अभिषेक श्री श्री 1008 श्री स्वामी वैराग्य नंद जी गिरी महाराज की अध्यक्षता में किया गया व समस्त गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई एवं क्षेत्र के लगभग 15000 लोगों का श्री श्री 1008 श्री स्वामी वैराग्य नंद जी गिरी महाराज जी द्वारा विशाल भंडारा करवाया गया। मिर्ची बाबा ने कहा की आगे भी स्थानीय महंत और महामंडलेश्वरों का पट्टा अभिषेक इसी प्रकार सदैव करते रहेंगे।
