उज्जैन,पत्रकारिता जगत में गैर पत्रकारों की बढ़ती घुसपैठ के चलते लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा धूमिल होती जा रही है, इस घुसपैठ को रोकने के लिए उज्जैन सिटी प्रेस क्लब केे पत्रकारों ने उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर उज्जैन जिले में प्रेस लिखें वाहन धारियों की तहकीकात करने का अभियान छेड़ने की अपील की। दूध वाहन, लोडिंग वाहन, दोपहिया ,चौपहिया वाहनों पर प्रेस लिखकर गैर पत्रकार जिले में कई प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं जिसमें भू माफिया, शराब माफिया एवं कई अपराधिक एवं असामाजिक तत्व भी सम्मिलित हैं ,लोकतंत्र के चौथे स्तंंभ की गरिमा बनी रहे एवं गैर पत्रकारों की घुसपैठ को रोका जा सके इसके लिए सिटी प्रेस क्लब के आव्हान पर उज्जैन पुलिस प्रेस लिखे वाहन धारियों की चेकिंग करेगी ,जिसमें वाहन चालक को संबंधित मीडिया संस्थान द्वारा जारी किया गया अधिकृत प्रेस कार्ड दिखाना होगा, अधिकृत प्रेस कार्ड नहीं पाए जाने पर संबंधित वाहन चालक पर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में गैर पत्रकारों का कोई स्थान नहीं है एवं पत्रकारिता जगत की गरिमा को गैर पत्रकारों द्वारा धूमिल नहीं करने दिया जाएगा ,जो पत्रकार नहीं है उनकी पहचान एवं पड़ताल कर उन पर आवश्यक कार्रवाई हो।
