उज्जैन टेंट समन्वय समिति ने सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना काल के चलते अब टेंट हाउस व्यवसाय एवं इससे जुड़े व्यवसाय कैटर्स, हलवाई, बैंड, लाइट, डेकोरेशन, फुल व्यवसाय आदि भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं, चर्चा में उज्जैन टेंट समन्वय समिति के सदस्य आशीष मल्होत्रा ने बताया कि दिसंबर 2020 के बाद अप्रैल 2021 तक कोई शादी का मुहूर्त नहीं है ऐसे में नवंबर एवं दिसंबर 2 माह ही शादी हो पाएगी, उज्जैन टेंट समन्वय समिति का कहना है कि प्रशासन से हमारी मांग है कि शादी ब्याह के लिए 500 लोगों की अनुमति दी जाए, मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के कारण 50 लोगों की शादी के लिए परमिशन दी जा रही है 15 000 स्क्वायर फीट एरिया के लिए सिर्फ 500 लोगों की अनुमति की मांग की जा रही है एवं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यथासंभव एहतियातन कदम कर्मचारियों के लिये हेयर कैप ,सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, मास्क आदि की व्यवस्था भी टेंट हाउस की तरफ से की जाएगी , उज्जैन टेंट समन्वय समिति की ओर से कहा गया कि हमारे साथ उज्जैन के 200 टेंट व्यवसाई जुड़े हुए हैं एवं प्रशासन द्वारा 500 लोगों की शादी के लिए अनुमति नहीं दी जाने की दशा में 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं अपने व्यवसाय बंद करने की घोषणा की है इसके साथ ही किसी भी राजनीतिक धार्मिक आदि कार्यक्रमों में टेंट ना लगाए जाने की भी घोषणा की है इस दौरान सिर्फ किसी परिवार में मृत्यु होने पर होने पर टेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
उज्जैन टेंट समन्वय समिति ने आरोप लगाया कि प्रशासन एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा महाकाल की शाही सवारी में शक्ति प्रदर्शन किया गया एवं सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के साथ एकत्रित हुए एवं राजनीतिक दलों द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों को इकट्ठाकर राजनीतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं ऐसे में शादी ब्याह में 500 लोगों की अनुमति देने में शासन प्रशासन क्यों ऐतराज़ कर रहा है अगर अगले कुछ दिनों में अनुमति नहीं दी गई तो टेंट हाउस से जुड़े हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे एवं इसके चलते आत्महत्या जैसे कदम भी उठा रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि शादी विवाह के लिए 500 लोगों की अनुमति देने का निवेदन किया जा रहा है अन्यथा हम हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उज्जैन टेंट समन्वय समिति की ओर से लक्ष्मी कांत सोनी रामबाबू गोयल प्रकाश शर्मा अंकित गोयल आशीष मल्होत्रा ओम प्रकाश गहलोत राजेंद्र राठौड़ सुमन माली महेश जयसवाल ने शिरकत की।
