कई दिनों तक उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जीरो आने पर उज्जैन के लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उज्जैन में पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जहां पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जीरो हो गई थी एवं लग रहा था कि उज्जैन ग्रीन जोन में तब्दील हो जाएगा लेकिन आज 19 जुलाई रविवार को लॉकडाउन करने के बाद शाम 6:00 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के नए मरीजों की संख्या 13 थी जो रात को 9:30 बजे तक बढ़कर 19 हो गई ।


जानकारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की नीति इसके लिए कहीं हद तक जिम्मेदार है क्योंकि लॉकडाउन पूरी तरह हटाने के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी की मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है बावजूद इसके बाजार में सभी दुकाने, यहां तक की शॉपिंग मॉल्स, उद्योग , मंदिर आदि भी खोल दिए गए एवं जहां लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई और प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा।
जानकारों का यह भी मानना है कि शहर में कई सघन इलाके आज भी सघन जांच अभियान से अछूते रह गए हैं और इसके चलते आशंकाएं जताई जा रही है कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है, अब जरूरत इस बात की है कि शासन-प्रशासन के स्तर पर इस बात की पड़ताल की जाए की लॉक डाउन खुलने के बाद अचानक मरीजों की संख्या जीरो पर आ गई एवं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जीरा से एक दो करते करते मरीजों की संख्या आज एक ही दिन में 19 तारीख को 19 मरीज तक पहुंच गए ,जांच का विषय यह है की मरीजों की संख्या अचानक कम होकर लगातार बढ़ने के पीछे का क्या कारण है।
