आईसीएसई बोर्ड के 10th के नतीजे 10 जुलाई को ऑनलाइन घोषित किए गए एवं मक्सी रोड उज्जैन स्थित आईसीएसई बोर्ड के सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
सेंट थॉमस स्कूल के प्रिंसिपल फादर विजू ने बताया कि 2020 में सेंट थॉमस स्कूल का 100% रिजल्ट रहा, आईसीएसई बोर्ड के सेंट थॉमस स्कूल से 97.4 % अंक लेकर पंशुल व्यास, एवं प्रणवी चौहान टॉपर रहे इसके साथ ही स्कूल से 15 स्टूडेंट ऐसे रहे जिनके अंक 90% से ज्यादा है एवं 47 बच्चों को डिस्टेंशन मिला एवं 34 बच्चे फर्स्ट्ट क्लास से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए।

पंशुल व्यास(97.4)

प्रणवी चौहान(97.40)
सेंट थॉमस स्कूल ने कुछ ही सालों में अपने क्वालिफाइड टीचिंग स्टाफ, अनुशासित वातावरण एवं बच्चों को पढ़ाने के अत्याधुनिक संसाधनों के चलते उज्जैन शहर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर शीर्षस्थ स्थान अर्जित किया है, स्कूल के प्रिंसिपल फादर बीजू ने बताया कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाना चाहिए जिसके चलते बच्चे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
