विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मलेरिया और पोलियो जैसी खतरनाक बीमारियों को खत्म करने के लिए भारत की प्रशंसा की और भरोसा जताया कि अपनी सुनियोजित तैयारियों के जरिये भारत कोरोना के उस तीसरे चरण को अपने यहां टालने में सक्षम होगा, जिस दौरान वायरस कम्युनिटी स्तर पर फैल जाता है, और जिससे विकसित देशों तक को भारी नुकसान हुआ है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने कहा कि जनसंख्या के लिहाज से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत के पास कोरोना से निपटने की व्यापक क्षमता है, जो कोरोना को खत्म करने में मददगार होगी, दुनिया भर में 24,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। रयान का कहना था कि सरकारी स्तर पर हस्तक्षेप कर भारत ने चेचक और पोलियो को खत्म कर दिया है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व कर भारत दुनिया को दिखाए कि क्या किया जा सकता है।
इन टिप्पणियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि मजबूत की है, ऐसे में 21 दिन के लॉकडाउन को भारत के नागरिकों को सफल बनाना चाहिए, ताकि उस असाधारण संकट से लोगों को छुटकारा मिल सके, कोरोना ने कई देशों का आत्मविश्वास डिगा दिया है, कोरोना वायरस ने अमेरिका, इटली और स्पेन जैसे अग्रणी देशों को बैकफुट पर ला दिया है। इन देशों में कोरोना ने हजारों लोगों की जान ली है। वे मजबूर हैं और उन्हें कोई समाधान नहीं दिख रहा।
1.30 अरब की आबादी वाला भारत कोरोना वायरस के तीसरे चरण के फैलाव को रोकने में अभी तक सफल रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह में दो बार देश को संबोधित किया, और सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसे पूरी दुनिया ने सराहा है।
वीडियो wionews के सौजन्य से
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर देशव्यापी लॉकडाउन को बिना योजना बनाए लागू करने का आरोप लगाया था। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार इस फैसले लाखों लोगों को परेशानी हुई है,ज्ञात रहे कि भारत मे सिर्फ दिल्ली में अफवाह फैलाये जाने के चलते हजारोंकामगारों का पलायन हुआ था, जो कि जांच का विषय है।
सोनिया गांधी के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों की घरेलू और वैश्विक स्तर पर प्रशंसा हो रही है। 130 करोड़ भारतीय कोविड-19 को परास्त करने में एकजुट हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद, कांग्रेस तुच्छ राजनीति कर रही है। वक्त की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी देशहित में सोचें और लोगों को गुमराह करना बंद करें।
