धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने जनता से किया ,अनुरोध…

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु ने,भारतवर्ष के 130 करोड़ लोगों को प्रार्थना पूर्वक  एक संदेश दिया, कोरोना वायरस से निपटने के लिए आप सभी लोग अपने हाथ को अच्छे से धोएं ,कपड़ा मुख पर बांध के निकले, ज्यादा भीड़ भाड़ में न खड़े रहें,उन्नाव के कार्य सारे रद्द कर दें और विदेश से आए हुए लोगों से संपर्क न करें,आचार्य ने कहा कि मैं उन डॉक्टरों को भी धन्यवाद देता हूं जो इस बीमारी से लड़ने के लिए आम जनता के साथ न सिर्फ खड़े हैं बल्कि दिन रात अपने स्वास्थ्य की परवाह करे बगैर लोगों को जल्द से जल्द स्वच्छता प्रदान हो, इसके लिए सतत कार्यरत है।

स्वामी जी का कहना है कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देकर, मानसिक तनाव से दूर रहकर ,अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इस प्रकार का भोजन करना चाहिए, खांसी और बुखार होने पर घरेलू एवं सोशल मीडिया पर प्रचलित इलाज ना करके स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए हेल्पलाइन नंबर फोन लगाकर सरकार द्वारा पदस्थ डॉक्टरों से ही जांच एवं उपचार लेना चाहिए।

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 1 दिन के जनता कर्फ्यू एवं  संदेश के साथ अच्छे विचारों में सभी को साथ खड़ा होना चाहिए ,भारत में  कोरोना को लेकर सभी मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा, चर्च, सभी प्रार्थना, घर पर ही  कर लें, भीड़-भाड़ से हम सभी बचें,दवा और दुआ दोनों ही समय से करना चाहिए ।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने इस बात पर भी जोर दिया की CAA के विरोध में बेगम बाग उज्जैन में धरने पर  बैठे मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील की है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुस्लिम समाज को भी बचने की आवश्यकता है ,धर्मगुरु आचार्य ने कहा कि जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम सरकार कि किसी नीति का विरोध कर पाएंगे ,कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है यह संक्रमण किसी भी धर्म या संप्रदाय को देखकर नहीं फैल रहा, बल्कि जरा सी असावधानी से यह पूरे समाज को ,पूरे शहर को,ओर पूरे देश को अपनी चपेट में ले कर मनुष्य जीवन की लीला समाप्त कर सकता है, इसलिए मैं मुस्लिम  समुदाय से आव्हान करता हूं कि न सिर्फ उज्जैन बल्कि दिल्ली के शाहीन बाग सहित पूरे भारत में जहां कहीं भी धरना प्रदर्शन हो रहा है  उसे तुरंत समाप्त करने की आवश्यकता है।

ज्ञात रहे कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज जो मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता  दिग्विजय सिंह  के खास माने जाने वाले  वाले ,मिर्ची बाबा के नाम से शुमार है एवं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त थे।

सर्व राष्ट्र सुखाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *