कोरोना वायरस संक्रमण के पूरी दुनिया में बढ़ते प्रकोप के चलते ,भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाना शुरू हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता से 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” अपनी स्वेच्छा से करने का आग्रह किया है, जिसमें उन्होंने जनता से 22 मार्च रविवार को सुबह से शाम तक हर व्यक्ति को घर से ना निकलने की बात कही है ,जिसके पीछे उद्देश्य, कोरोना वायरस को जनता के संपर्क में आने से रोकना, 6 से 72 घंटे के भीतर कोरोना वायरस अगर किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है तब वह स्वतः ही समाप्त हो जाता है, प्रधानमंत्री के जनता से इस आग्रह पर सोशल मीडिया में जनता ने बड़ी संख्या में समर्थन कर सहमति जताई है ,जनता के इस कदम के समर्थन से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।
संजीव श्रीवास्तव उपसचिव मध्यप्रदेश शासन (मुख्य सचिव कार्यालय मध्य प्रदेश) ने एक आदेश जारी किया है, इस आदेश का पालन जिला कलेक्टर के माध्यम से होगा ,आदेशानुसार मध्य प्रदेश में शॉपिंग मॉल अब 12:00 बजे से 4:00 बजे तक ही खुले रहेंगे ,यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में परस्पर दूरी बनाकर लोग एक दूसरे के संपर्क में कम आये, जिससे संक्रमण के बढ़ने की संभावना कम हो जाए, विशेषकर उन स्थानों पर जहां आम जनता के अधिक संख्या में इकट्ठा होने की संभावना होती है, यह आदेश आगामी आदेश आने तक लागू रहेगा।
