कड़ाके की ठंड में नवजात बालिका को खेत मे फेंका नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने लिया
उसकी परवरिश का जिम्मा !
छतरपुर:- छतरपुर के पास एक गांव में सुबह जब किलकारी की आवाज सुनाई दी लोगो ने पास जाकर देखा तो गंभीर हालत में एक नन्ही बच्ची अपनी जान की हिफाजत की आवाज लगा रही थी लोगो ने पुलिस को सूचना दी तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया इस घटना की की जानकारी जैसे ही छतरपुर की लोकप्रिय नेता महिलाओं के हक के लिए हमेशा लड़ने वाली नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह मोके पर पहुँची ओर बच्ची की परवरिश की पूरी जिम्मेवारी ली साथ ही उसका नाम अपराजिता रख दिया तो वही डॉ ऋषि द्विवेदी ने बच्ची का बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण कर सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
आशीष रैकवार संवाददाता हरपालपुर छतरपुर मप्र
