सरकार को समय के साथ चलना अति आवश्यक …

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

ऐसा कहा जाता है कि सफल वही होता है जो समय के साथ चलता है, समय अनुसार अपने अंदर आवश्यक बदलाव जो समय पर करता है, सफलता उसके कदम चूमती  है, एवं वैश्विक पटल पर वह अग्रणी भी कहलाता है।

 आधुनिकता के दौर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने संचार क्रांति में आए आधुनिक बदलाव मैं बखूबी अपने को ढाल लिया है ,पलक झपकते ही हिंदुस्तान के हर एक गांव शहर की ख़बर, दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाती है जिसका प्रमुख माध्यम मीडिया क्षेत्र में आई संचारक्रांति के रूप में ” न्यूज़ पोर्टल ” है ,गौरतलब है कि मीडिया क्षेत्र में आई इस  संचार क्रांति को देश के लगभग सभी प्रमुख अखबार एवं न्यूज़ चैनलों ने अपनाया है जिसके चलते अखबार एवं न्यूज़ चैनलों ने भी अपनी खबरों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम न्यूज़ पोर्टल को बनाया है क्योंकि यह एक ऐसा तेज और सटीक माध्यम है ,मीडिया का जनता तक और जनता का अपनी सरकार, अपने जनप्रतिनिधियों के कार्यकलापों से जुड़ने का,ऐसे में सरकार द्वारा न्यूज़ पोर्टल को संवैधानिक अमलीजामा ना पहनाया जाना ,सरकार के आधुनिकीकरण से दूरी बनाने जैसा प्रतीत होता है।

न्यूज़ पोर्टल, सोशल मीडिया में तथ्यात्मक ख़बर जनता तक पहुंचाने का एकमात्र माध्यम है ,सरकार के कार्यकलापों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को दूर सुदूर शहर एवं गांव के अंतिम छोर पर निवास करने वाली  जनता तक  उनके मोबाईल फोन पर न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पल पल की ख़बर पहुंच जाती है।

इंफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन का प्रमुख केंद्र गूगल, न्यूज़ पोर्टल को रजिस्टर्ड करता है एवं विश्व भर में मीडिया के इस आधुनिक माध्यम को मान्यता दी है लेकिन भारत सरकार द्वारा अब तक न्यूज़ पोर्टल को संवैधानिक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है ,सरकार की नीतियों के जानकारों की माने तो मोदी सरकार न्यूज़ पोर्टल को आर एन आई  रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जोड़कर आधिकारिक मान्यता देने पर विचार कर रही हैं और बहुत जल्द ही भारत में न्यूज़ पोर्टल को मीडिया के नियमों के तहत जोड़कर संवैधानिक मान्यता दे सकती है, जिसे समय एवं आधुनिकता के दौर के मद्देनज़र, सरकार के दूरदर्शी कदम के रूप में देखा जा रहा है।

बहरहाल न्यूज़ पोर्टल, विश्वसनीय खबरों के लिए जनता की मीडिया के क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है एवं न्यूज़ पोर्टल अपनी विश्वसनीय एवं तथ्यात्मक  ख़बरों  से देश और दुनिया की पल-पल की खबरों से जनता को उनके स्मार्टफोन के माध्यम से देकर अपडेट रखता है,   ऐसे में समय की मांग है कि सरकार समय के साथ चलते हुए आधुनिकता के दौर में संचार क्रांति के इस माध्यम को संवैधानिक अमलीजामा पहनाए एवं इससे जुड़े पत्रकारों को सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित  एवं प्रोत्साहित करें ,वहीं जरूरत इस बात की भी है की सरकार न्यूज़ पोर्टल को संचालित करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा एवं  सुरक्षित भविष्य के मापदंड  भी तय करें ताकि समय के साथ भारत का मीडिया भी अपडेट रहे, वहीं भारत सरकार भी विश्व के पटल पर यह मैसेज दे सके कि वह आधुनिक दौर की संचार क्रांति का एक हिस्सा है।

            जो समय के साथ नहीं चलता,
           फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *