उज्जैन ,फ्रीगंज स्थित कालिदास मार्ग मक्सी रोड़ वार्ड नं 38 के रहवासियों के घरों के पीछे बरसो पहले बने नाले के टूटने ,कचरा एवम मिट्टी की वजह से पूर्णतया खत्म होने के कारण सारी गंदगी लोगों के घरों में फैल रही हैं।

नगर निगम, एवम जनप्रतिनिधि इस बात से पूर्णतया अवगत है ,एवम नए नाले के टेंडर होने की बात भी जनप्रतिनिधि श्रीमती जोशी द्वारा कही जा रही हैं ,ठेकेदार द्वारा एक माह पूर्व काम शुरू करने का कहकर मौका मुवायना भी किया जा चुका है,लेकिन काम शुरू नही किया जा रहा, सालों से लंबित होने के चलते रहवासि गंदगी एवम उससे होने वाली समस्याओं से जूझ रहे हैं।
रहवासियों का कहना है कि अब अत्यधिक परेशानी होने एवम मानसिक प्रताड़ित होने के कारण प्रसाशन एवम जनप्रतिनिधि को सभी रहवासी चेतावनी से युक्त यह सुचना दे रहे हैं की आगामी एक सप्ताह के भीतर नाले का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो रहवासियों द्वारा फ्रीगंज में निगम एवम जनप्रतिनिधि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगें ,जिसका जिम्मेदार निगम एवम जनप्रतिनिधि होगा ,लोगो का कहना है कि समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो इसकी मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत दर्ज की जावेगी,रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे वार्ड में फुटपात पर ब्लॉग लग चुके हैं, लेकिन कालिदास मार्ग इससे अछूता है, निगम एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्षों से इस मार्ग के रहवासियों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
बहरहाल निगम हो या जनप्रतिनिधि, रहवासियों की समस्याओं का समय रहते निराकरण अगर हो जाता है तो इस प्रकार की परिस्थितियां निर्मित नहीं होती है, ओर कहीं न कहीं निगम एवम जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी को भी दर्शाता है,वस्तुस्थिति को देखते हुए रहवासियों की समस्या गंभीर प्रतीत हो रही है ,आवश्यकता है कि निगम एवम जनप्रतिनिधि को इसे प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए ,इसके निराकरण करने की।
रहवासियों की समस्याओं की अनदेखी करके निगम उज्जैन को एवम जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र को स्वच्छता अभियान में उच्चतम स्थान नहीं दिला पायेगा ।
