छात्रा कैडिटो ने कम से कम समय में तंम्बू खड़ा कर दिखाया हुनर*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

*छतरपुर*। छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी एनसीसी बटालियन द्वारा गौरईया  ग्राम स्थित श्री कृष्णा आईटीआई काॅलेज में 1 नवंबर से दस दिवसीय एनसीसी  संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सत्रह का आयोजन किया गया है ।जिसमें पन्ना,छतरपुर,सागर,टीकमगढ़,रीवा,कटनी जिलों से 500 एनसीसी कैडिट व ए एन ओ शामिल हुए है।
सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प के पांचवे दिन रक्तदान महादान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कैम्प में शामिल कैडिटों  सोमेश साहू,सुदीप परिहार,दयाराम प्रजापति,मोहनी वर्मा,मीना बंसकार,किरण बंसकार,शिवेन्द्र यादव,धीरज वर्मा, अयुशी थापक,दीप्ती यादव,अर्जुन सेन,ध्रुव सिंह राय,सुदामा प्रसाद यादव,बंटी घोश ने रक्तदान किया।वहीं कैडिटो को रक्तदान के महत्व से भी अवगत कराते हुए बताया गया कि रक्तदान महादान होने के साथ ही एक प्रकार की देश सेवा भी है।इसके अलावा इस दिन कैडिटो को मैग्नेटिक कम्पास के द्वारा युध्द के मैदान में या कही भी अपनी स्थिति को पता लगाने का तरीका सिखाया गया।कैडिटो के बीच कम से कम समय में तम्बू लगाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें छात्रा कैडिटो ने अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आशीष रैकवार छतरपुर


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *