*छतरपुर*।25 एमपी एनसीसी बटालियन छतरपुर द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सत्रह का आयोजन श्रीकृष्णा आईआईटी काॅलेज गौरईया में किया गया है।बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में इस कैम्प का शुभारंभ 1 नवंबर को किया गया जो 10 नवम्बर तक चलेगा।जिसमें पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ़,सागर,रीवा,कटनी जिलों के 500 एनसीसी कैडिट शामिल हुए है।कैम्प के ओपनिंग सम्बोधन में सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने कैडिटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें कभी भी मेहनत करने से नहीं डरना चाहिए।इससे आलसी होने से बचा जा सकता है और साहसी बन सकते हैं।हमें कठिनाईयों से डरने की नहीं बल्कि उनसे लड़ने की अवश्यता होती है।उन्होंने कैडिटो से कैम्प के दौरान कुछ नया सीखने,भाईचारा अपनाने और मोबाइल की लत को दूर करने की अपील की।
कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में रात्रि के दौरान प्रकाश हेतु चप्पे-चप्पे पर लाइटों की व्यवस्था की गई है वहीं भोजन,सुरक्षा,स्वास्थ्य के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।कैम्प में कैडिटो को शारिरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।शिविर के सफल संचालन में ए एन ओ,पीआई स्टाफ लेफ्टिनेंट कर्नल काला सिंह विर्क,सूबेदार हेमबहादुर पुन, सूबेदार जगतार सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार उमेद सिंह, बी एच एम मदन लाल, सी एच एम संजय कुमार, हवलदार रामकिशन, हवलदार रंजीत सिंह, हवलदार गुरमुख, हवलदार ईश्वर सिंह,हवलदार मिट्ठू सिंह अपना प्रशंसात्मक सहयोग दे रहे हैं।
आशीष रैकवार छतरपुर
