उज्जैन, 22 अक्टूबर को उज्जैन प्रेस क्लब के चुनाव में हुए मतदान को अभी 24 घंटे भी नही गुजरे थे ,की एक बार फिर प्रेस क्लब के चुनाव में धांधली के आरोप लग गए है, चुनाव में भाग लेने वाले पत्रकार प्रत्याशी सचिन कासलीवाल, महेन्द्र सिंह बेस,धर्मेन्द्र सिरोलिया,दीपक बेलानी, सतीश माहेश्वरी सहित अन्य पत्रकारों ने थाना माधव नगर उज्जैन में प्रेस क्लब चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाते हुए लिखित में थाना प्रभारी राकेश मोदी को आवेदन दिया ,जिसमे पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल नायडू ने चुनाव के पश्चात मतपेटी अपनी गाड़ी में रखकर ले गए,आरोप यह भी की मतदान के बाद पंचनामा नही बनाया गया ,ज्ञात रहे कि 2 साल पूर्व हुए प्रेस क्लब के चुनाव में हुई धांधली ,जिसमे सहायक चुनाव अधिकारी अनिल नायडू थे, के चलते हाईकोर्ट में वाद दायर किया हुआ है , अभी चुनाव के नतीजे घोषित नहीं किये गए हैं, ऐसे में पत्रकारों का आरोप है कि मतपत्रों में फेरबदल कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया जा सकता है, थाना प्रभारी मोदी ने जांच का आश्वासन दिया ,गौरतलब है कि चुनाव माधव नगर पुलिस की सख्त एवम चाकचौबंद सुरक्षा में सम्पन्न हुए।
बहरहाल चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ,मतपेटियों को चुनाव अधिकारी द्वारा बाहर ले जाना , जिसके वीडियो भी सामने आए हैं ,प्रत्याशियों एवम अन्य पत्रकारों के मन में मतपत्रों में फेरबदल कर नतीजे प्रभावित करने की आशंका को जन्म दे रहा है,अब देखना होगा कि पुलिस की जांच किस नतीजे पर पहुँचती है ,एवम पत्रकारों का इसको लेकर अगला कदम क्या होगा ,कहा यह भी जा रहा है कि पत्रकार इन आरोपों के साक्ष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
