छतरपुर / हरपालपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर्व संघ के स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने वाले संघ के पर्व पर रविवार समय 4 बजे नगर में कदम-से-कदम मिलाकर निकाला गया संघ पथ संचलन ।
इस कार्यक्रम की शुरूवात नगर के सरस्वती शिशु मंदिर शाला परिसर से किया गया । जहां से नगर राजपूत कॉलोनी तिराहा नगर पुलिस थाना वीच बाजार सब्जीमंडी नेहरू गेट मेन रोड वापस होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में समापन किया गया । इस पथ संचलन में सैकड़ों स्वयं सेवक संघ की गणवेश में शामिल हुए इस दौरान स्वयंसेवक अनुशासन और राष्ट्रवाद का संदेश देते हुए आगे बढ़े नगर में इस दौरान सैकड़ों अनुशासित स्वयं सेवक दंड लेकर पथ संचलन के पथ गामी बने ।
प्रागण मंच पर मुख्यवक्त ने आरएसएस के इतिहास और त्याग की भी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मान डॉ सुरेश जी त्रिपाठी प्रोफेसर राजा हरपाल सिंह कॉलेज मुख्य बकता श्री मान रघुराज जी जिला सचिव विद्या भारती साथ सैकड़ों की संख्या में संघ के सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद रहे । साथ ही पथ संचालन के दौरन पुलिस अभिरक्षा में उपथाना प्रभारी भूवनेश शर्मा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
आशीष रैकवार विशेष संवाददाता
छतरपुर
