सर्वधर्म समभाव पर व्याख्यानमाला का होगा आयोजन, उज्जैन से रेडियो दस्तक 90.8 की हुई शुरुआत

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

सर्वधर्म समभाव ,कुछ ऐसी विचारधारा को लेकर उज्जैन के भारतीय ज्ञानपीठ एवं श्री पाल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा पिछले 16 वर्षों से व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है , पद्मभूषण डॉ शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति सप्त दस अखिल भारतीय सद्भावना व्याख्यानमाला 2019 का आयोजन ,26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उज्जैन मै किया जाएगा ,संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ने व्याख्यानमाला कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से भारतीय ज्ञानपीठ परिसर उज्जैन में व्याख्यानमाला होगी, 26 सितंबर को रायपुर की शताब्दी पांडे का व्याख्यान मातृशक्ति जागरण विषय पर होगा ,27 सितंबर को नरसिंहगढ़ के पंडित फारुख रामायणी का सर्व धर्म समभाव पर व्याख्यान होगा ,28 सितंबर को नई दिल्ली के हाजी अरशान खान का ज्वलंत समस्याओं के निवारण पर व्याख्यान होगा, 29 सितंबर को गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता ,महाराष्ट्र के प्रकाश आर अर्जुनवार का व्याख्या होगा, 30 सितंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीताराम दुबे बौद्ध अहिंसा की प्रकृति  एवं सद्भावना स्थापना पर व्याख्यान होगा, 1 अक्टूबर को इंदौर के साहित्यकार एवं स्पेसर के निर्देशक जनक मेहता का गांधी जी की नेतृत्व क्षमता  पर व्याख्यान होगा एवं 2 अक्टूबर को डॉ शिवमंगल सिंह सुमन की प्रतिमा का  मध्य प्रदेश जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के मुख्य आतिथ्य मैं अनावरण होगा ,2 अक्टूबर को व्याख्यानमाला का समय शाम 4:00 बजे रहेगा, संस्था अध्यक्ष कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देने के पश्चात ऋषि मुनि प्रेस द्वारा प्रकाशित पंचांग का विमोचन भी किया गया ।

इस मौके पर रेडियो एफएम 90. 8 रेडियो दस्तक, सुनेगा उज्जैन ,बढ़ेगा उज्जैन की भारतीय ज्ञानपीठ परिसर उज्जैन से शुरू की गई अनुपम सौगात का प्रमोशन भी किया गया, वरिष्ठ पत्रकार एवं रेडियो दस्तक  के स्टेशन डायरेक्टर संदीप कुलश्रेष्ठ द्वारा जानकारी दी गई कि रेडियो दस्तक  सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक शैक्षणिक, एवं सामाजिक ज्ञान एवं सूचनाएं  लोगों तक पहुंचे इसका माध्यम भी होगा, एक लाइन में कहें तो  रेडियो दस्तक 90.8, रचनात्मकता , नवाचार  और प्रयोग धर्मिता का नया पुष्प है जिसकी सुगंध अब श्रोताओं को रिझाने लगी है , इस अवसर पर बड़ी संख्या में उज्जैन के पत्रकार मौजूद रहे, एवं रेडियो दस्तक 90.8 की अनुपम सौगात के लिए पत्रकारों द्वारा बधाई संदेश  एवं अपने विचार व्यक्त किए  गए।

20190923_102715


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *