लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक…

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बाँध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उस इच्छाशक्ति, उस संकल्पशक्ति के प्रतीक हैं, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने अपने 69 वें जन्मदिन के मौके पर  कही ,पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि आज हैदराबाद मुक्ति दिवस है, 17 सितंबर 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था. और आज हैदराबाद देश की उन्नति में योगदान दे रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना आज साकार हो रहा है, आजादी के बाद जो काम अधूरे रह गए उनको आज हिंदुस्तान पूरा कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा, इसका दुष्परिणाम पूरे हिंदुस्तान ने भुगता है. सरदार साहब की प्रेरणा से एक जरूरी फैसला देश ने लिया है, अब नए रास्ते पर चलने का फैसला लिया गया है. हम जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में विश्वास और विकास की गंगा बहाएंगे,भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका सेवक पूरी तरह प्रतिबद्ध है, 100 दिन में हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, इसमें किसान, अर्थव्यवस्था समेत कई बड़े फैसलों को लिया गया है. हमारी नई सरकार पहले से भी तेज गति से काम करेगी और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगी.

मोदी सरकार की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों की बात कहे तो ,स्वच्छ भारत अभियान जिसमे  हर शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल कायम की , उज्जवला योजना  जिसके तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं,प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ जिसके तहत देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में, हर परिवार पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के इलाज खर्च की व्यवस्था की गई ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, ग्रामीण आवास योजना जिसके तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है।

किसी नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जघन्य अपराध की सज़ा के लिए सरकार ने अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया,मुस्लिम महिलाओं को डर और भय की ज़िन्दगी से मुक्ति दिलाने तथा उन्हें अन्य बेटियों के समान जीवन जीने के अधिकार देने हेतु मोदी सरकार ने तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाया,नौजवानों को अपने व्यवसाय के लिए आसानी से ऋण प्राप्त हो, इसके लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,जनधन योजना की वजह से देश में 34 करोड़  से ज्यादा लोगों  के बैंक खाते खुले ,कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ  नोटबंदी का फैसला एक महत्वपूर्ण कदम ,इस फैसले ने कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया ,बेनामी संपत्ति कानून।

सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, 370 हटाना जैसे बड़े एवम  ऐतिहासिक कदम  भी शामिल हैं ।

रक्षा सौदों में प्रमुख रूप से अमरीकी सीएच 47 एफ चिनोक और एएच 64 ब्लॉक 3 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ,फ्रांस सेे अत्याधुनिक 36 रफ़ाएल लड़ाकू विमान खरीदी  जिसे भारत कि वायुसेेना को मजबूत बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम कहा जा रहा है।

भारत, रूस से एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम  खरीदी के साथ रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, व्यापार और निवेश के मामले मे अहम समझौते किये हैं।

बहरहाल  कहने को ओर भी बहुत कुछ है ,लेकिन इतना तो हर भारतीय आत्मविश्वास से यह कह सकता है  कि देश सुरक्षित हाथो में है, जिसकी प्रगति और विकास सुनिश्चित है,क्योकि भारत के पास नरेंद्र मोदी ,प्रधानमंत्री के रूप में वह विकासपुरुष है, जिनमेँ साल के 365 दिन बिना थके बिना रुके काम करने की क्षमता विद्यमान है,एवम बड़े ओर कड़े फैसले लेने की भी क्षमता मौजूद हैं।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *