पूर्व गृह एवम वित्त मंत्री ,सीबीआई की हिरासत में।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की और खुद को निर्दोष बताया।  पूर्व वित्त एवम ग्रह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “मेरा मानना है कि लोकतंत्र की नींव स्वतंत्रता है, संविधान का सबसे मूल्यवान अनुच्छेद, अनुच्छेद 21 है जो जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अगर मुझे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चयन करने के लिए कहा जाएगा, तो मैं स्वतंत्रता को चुनूंगा ,पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ है, जिससे कुछ लोगों को चिंता हुई है और कई को भ्रम हुआ है, मुझ पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है और न ही मेरे परिवार के किसी अन्य सदस्य पर है। ईडी या सीबीआई द्वारा सक्षम अदालत के सामने कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई है। मुझे फंसाया गया है।मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नमन करता हूं। मैं कानून का सम्मान करता हूं।

जोरबाग स्थित घर पर सीबीआई टीम पहुंची और दीवार फांदकर अंदर पहुची,ओर अंततः सीबीआई ने पूर्व गृह एवम वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लिया।

बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने अभी इस केस पर सुनवाई से इंकार किया है, पूरी कांग्रेस उनके बचाव में उतर चुकी है, ओर मोदी सरकार पर बदले की भावना से की गई कार्यवाही बता रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है, अगर दोषी नही है तो डर किस बात का।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *